पटना सिटी: मुगलों और अंग्रेजों ने जितना हिंदुस्तान को नहीं लूटा, उतना कांग्रेस ने अकेले लूटा. कांग्रेस की नीतियों के कारण ही आज देश में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है.
योग ऋषि स्वामी रामदेव सोमवार को धर्म-युद्ध 2014 को लेकर कुम्हरार स्थित भागवत नगर पार्टी जोन कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. स्वामी रामदेव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आज देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है और नरेंद्र मोदी में वो सारी खूबियां मौजूद है जो एक मजबूत प्रधानमंत्री में होनी चाहिए. उन्होंने मोदी को देशभक्त और ईमानदार छवि वाला बताया. साथ ही, इशारों ही इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार को लेकर उनकी नीतियां स्पष्ट नहीं हैं. आखिर कितने लोगों का स्टिंग कराएंगे केजरीवाल.
आर्थिक नीतियों में सुधार से महंगाई पर काबू : उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो टैक्शेशन प्रणाली अपनाने से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. मौजूदा कर प्रणाली पर चोट करते हुए कहा कि गलत आर्थिक नीतियों की वजह से ही आज हमारा देश सभी मोर्चे पर पिछड़ गया है.
उन्होंने कहा कि केवल आर्थिक नीतियों में सुधार कर गैस, पेटोल और डीजल की कीमतें कम की जा सकती है, साथ ही 30 से 50 प्रतिशत तक महंगाई पर काबू पाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने मैन्यूफैकचरिंग व्यवस्था को सुधारने की बात कही. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को अपने लोगों के मोह से मुक्त होकर जनता के जिताऊ उम्मीदवार को सामने लाना होगा.
बाबा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि भ्रष्टाचार व काले धन के मामले पर वे मोदी का समर्थन करें, क्योकि वोट से पहले राष्ट्रहित जरूरी है. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल, प्रांत प्रभारी अजीत कुमार व जिला प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद थे.