10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी के जनता दरबार पर मंत्रियों ने किया पलटवार

पटना: भाजपा नेता सुशील मोदी के जनता दरबार आयोजन पर सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मोदी पर कुंठा से ग्रसित होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी समाचार पत्रों में छपने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता […]

पटना: भाजपा नेता सुशील मोदी के जनता दरबार आयोजन पर सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मोदी पर कुंठा से ग्रसित होने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि मोदी समाचार पत्रों में छपने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह जनसमस्याओं को सुने और उसके निदान की पहल करे. मंगलवार को वे जब लोगों से मिले तो उसे समाचार का विषय बना दिया. उन्होंने मोदी से पूछा कि सामान्य दिनचर्या को समाचार पत्रों में छपवाने की उन्हें क्या जरूरत पड़ गयी. मोदी को ऐसा प्रतिदिन आने वाले लोगों से मिल कर समस्या का निराकरण करना चाहिए.

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि एक पूर्व उपमुख्यमंत्री को डीजीपी के पत्र और मुख्यमंत्री के निर्णय में फर्क समझना चाहिए था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिहारी अधिकारियों के प्रतिनियुक्त नहीं करने के लिए डीजीपी ने पत्र लिखा था. बाद में बिहार सरकार ने इस पत्र को लेकर असहमति भी जतायी थी. इसके बाद भी भाजपा नेता बेवजह बिहारवासियों को गलत तथ्यों से भ्रमित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें