पटना: नये साल में शिक्षा विभाग मिडिल स्कूलों में 40 हजार अनुदेशकों की नियुक्ति करेगा. शिक्षा शिक्षक अनुदेशक, कला-शिल्प और ललित कला में भी इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) की बहाली होगी.
हालांकि मिडिल स्कूलों में पहले से शारीरिक शिक्षक हैं, इसलिए इसके कम पदों पर ही बहाली होगी. ये अनुदेशक क्लास छह से आठ तक में बहाल किये जायेंगे.
पहले शारीरिक शिक्षक के पद हुआ करते थे, लेकिन राइट टू एजुकेशन आने के बाद इन पदों को शारीरिक शिक्षक अनुदेशक कर दिया गया है. शिक्षा विभाग जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके अलावा 60 हजार अन्य शिक्षकों की भी बहाली होगी.