13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर सर्वे : कांग्रेस के साथ सरकार न बनाएं केजरीवाल

पटना : दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच बिहार की जनता ने भी अपना मत दिया है. प्रभात खबर ने दिल्ली में सरकार गठन के बारे में बिहार के लोगों से उनकी राय पूछी थी. हमें 1124 एसएमएस मिले. इसमें 62 फीसदी लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अरविंद […]

पटना : दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच बिहार की जनता ने भी अपना मत दिया है. प्रभात खबर ने दिल्ली में सरकार गठन के बारे में बिहार के लोगों से उनकी राय पूछी थी.

हमें 1124 एसएमएस मिले. इसमें 62 फीसदी लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार नहीं बनानी चाहिए. इनमें से पांच फीसदी लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बजाय बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाने की सलाह दी.

38 फीसदी लोगों का सुझाव रहा कि जनादेश का सम्मान करते हुए केजरीवाल को सरकार बनाना चाहिए. इन 38 फीसदी में सात फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने सशर्त समर्थन की वकालत की.

यानी ऐसे लोग मानते हैं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस से उसी शर्त पर समर्थन ले, जब उनको विश्वास हो जाये कि कांग्रेस उनके कामकाज में अड़ंगा नहीं डालेगी. 1124 एसएमएस में 690 की राय रही कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार नहीं बनानी चाहिए. 432 लोगों ने अरविंद केजरीवाल को सरकार बनाने के पक्ष में समर्थन दिया.

62%

इसमें पांच फीसदी ऐसे लोग भी शामिल जिन्होंने भाजपा के साथ सरकार बनाने की राय रखी.

38%

केजरीवाल को कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार नहीं बनानी चाहिए

इसमें सात फीसदी ऐसे लोग भी शामिल जिन्होंने सशर्त समर्थन की वकालत की.

एसएमएस के साथ फोन कॉल भी आये

प्रभात खबर ने 18 व 19 दिसंबर के अंक में आम जनता से सुझाव मांगा था कि क्या आम आदमी पार्टी को दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनानी चाहिए. इसका बिहार के लोगों में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला.

राज्य के कई जिलों के दूरदराज क्षेत्रों से भी आम लोगों ने एसएमएस भेजे. हालांकि सिर्फ एसएमएस से ही सुझाव मांगे गये थे, लेकिन दो दिनों में करीब 400 लोगों ने फोन कॉल भी किया. फोन कॉल को राय में शामिल नहीं किया गया है.

लोग बोले

कांग्रेस के साथ क्यों नहीं

– कांग्रेस की छवि दागदार

– आप की छवि खराब होगी

– करप्शन के खिलाफ लड़े, फिर क्यों हाथ मिला रहे

– सरकार चलाने में दिक्कत होगी

आप सरकार बनाये क्योंकि

– केजरीवाल की छवि स्वच्छ व ईमानदार

– लोग पावर में देखना चाहते हैं

– दोबारा चुनाव होना जनता के लिए नुकसानदेह

– घोषणाओं को लागू करना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें