19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकक्ष डिग्री पर भी अब नियुक्ति

– टोलासेवक की बहाली में छूट, पंचायत के लोग भी बन सकेंगे – मध्यमा व फोकानिया पास को भी मिलेगा मौका पटना : मैट्रिक के समकक्ष डिग्रीवाले भी अब टोलासेवक बन सकेंगे. मध्यमा और फोकानिया पास भी टोलासेवक बन कर शिक्षा दे सकेंगे. वहीं, तालीमी मरकज के लिए भी सिर्फ इंटर पास की जरूरत नहीं […]

– टोलासेवक की बहाली में छूट, पंचायत के लोग भी बन सकेंगे

– मध्यमा व फोकानिया पास को भी मिलेगा मौका

पटना : मैट्रिक के समकक्ष डिग्रीवाले भी अब टोलासेवक बन सकेंगे. मध्यमा और फोकानिया पास भी टोलासेवक बन कर शिक्षा दे सकेंगे. वहीं, तालीमी मरकज के लिए भी सिर्फ इंटर पास की जरूरत नहीं है. इसके समकक्ष डिग्री उपशास्त्री और मौलवी की डिग्री लेनेवाले भी तालीमी मरकज के स्वयंसेवक बन सकते हैं.

जनशिक्षा नये टोलासेवक और तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों की नियुक्ति में भी छूट दी है. साथ ही अबतक टोला सेवकों का संबंधित टोला का ही रहना आवश्यक था, लेकिन अब संबंधित पंचायत के लोग भी टोला सेवक और तालीमी मरकज के स्वयंसेवक बन सकेंगे.

टोलासेवक और तालीमी मरकज के स्वयंसेवक साक्षरता अभियान अतिपिछड़ा, अपल्पसंख्यक व महादलित अक्षर आंचल योजना के तहत महिलाओं को शिक्षित कर रहे हैं. इनमें 15 साल से अधिक उम्र की लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं,जो शिक्षित होना चाहती हैं. टोला सेवक मुख्य रूप से अतिपिछड़ा और महादलित महिलाओं और तालीमी मरकज के स्वयंसेवक अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को शिक्षित कर रहे हैं.

इन महिलाओं को शिक्षित करने के लिए टोला सेवक और तालीमी मरकज के स्वयं सेवकों को पांच हजार मानदेय का भुगतान भी इसी महीने से होने जा रहा है. फिलहाल राज्य में 18567 टोलों में एक-एक टोला सेवक हैं. इन टोलों में 320954 महिलाओं को शिक्षा दी जा रही है. वहीं,6181 तालिमी मरकज के स्वयं सेवक हैं. ये 131629 महिलाओं को शिक्षा दे रहे हैं.

नियोजन मेला 2177 बेरोजगारों को मिला रोजगार

– श्रम संसाधन विभाग ने किया आयोजन

– 44 कंपनियों ने लिया हिस्सा

पटना : श्रम संसाधन विभाग के नियोजन मेले में 2177 युवा-युवतियों को रोजगार मिला. मिलर हाइस्कूल में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था. साथ ही 6676 बेरोजगारों का बायोडाटा लिया गया, जिन्हें रोजगार देने का आश्वासन मिला.

नियोजन मेले में 40 कंपनियों ने भाग लिया. नियोजन मेले में कौशल विकास के इच्छुक बेरोजगारों को मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए बायोडाटा भी लिया गया.

नियोजन पदाधिकारी सरिता सिन्हा ने बताया कि पटना में इस वर्ष का यह तीसरा नियोजन मेला है. इसके पूर्व जून में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेले में 32 कंपनियों ने भाग लिया था और 2088 बेरोजगारों को ऑन स्पॉट नौकरी दी गयी थी.

सितंबर में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित मेले में 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और 802 लोगों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियोजन मेले में ऑन स्पॉट नियुक्ति की व्यवस्था की गयी थी. आगामी जिला स्तरीय नियोजन मेला 23 दिसंबर को गया में जबकि 24 दिसंबर को नवादा में होगा. मेले का उद्घाटन अवकाश प्राप्त संयुक्त निदेशक एसएन सिंह ने किया.

मौके पर उपनिदेशक निदेशालय निर्मल कुमार झा, उप निदेशक पटना प्रमंडल अच्छे लाल कुमार और नियोजन पदाधिकारी प्रियंका कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें