ब्यूरो, नयी दिल्ली/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर पटना ब्लास्ट की जांच एनआइए से कराने और बिहार को जरूरी उपकरण व फोर्स देने की मांग की.
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री के साथ पटना की घटना के संबंध में चर्चा हुई है. हम लोगों ने उन्हें बताया है कि बिहार में ऐसे मामलों में बहुत कुछ करना होगा और इसके लिए एटीएस की भी मदद लेनी होगी. ऐसी घटनाओं से निबटने के लिए केंद्र को उपकरण व अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराना होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राज्य में पर्व-त्योहारों के मद्देनजर वहां केंद्रीय बलों की अतिरिक्त कंपनियों की जरूरत है. यह पूछे जाने पर कि गृह मंत्री की ओर से क्या आश्वासन मिला है, उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह हर संभव मदद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लास्ट की जांच में प्रगति है, लेकिन ऐसे आतंकी मामलों का डाटाबेस बिहार पुलिस के पास कम है.
यह उपलब्धता एनआइए के पास ज्यादा है. इसके मद्देनजर राज्य के डीजीपी ने इस घटना की जांच एनआइए से कराने की अनुशंसा की है. इसकी स्वीकृति वह कल ही दे चुके हैं. इस संबंध में गृह मंत्री से भी बात हुई है. सुरक्षा में हुई चूक से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा था कि सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं.