पटना : पटना में गत 27 अक्तूबर को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार इम्तेयाज अंसारी को पूछताछ के लिए पुलिस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस पर एक शौचालय में हुए विस्फोट के बाद पकडे गए इम्तेयाज को बीती रात्रि रेल दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के समक्ष पेश करने के समय उसे पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड पर दिए जाने पुलिस ने अनुरोध किया था, जिसकी अनुमति दंडाधिकारी ने दी.
पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस पर शौचालय में संभवत: बम को सेट करने के दौरान उसके विस्फोट कर जाने से गंभीर रुप से घायल हुए ऐनुल का आईजीआईएमएस में इलाज जारी है, जो कि इम्तेयाज का साथी है. ऐनुल की गंभीर स्थिति के कारण उसे दंडाधिकारी के समक्ष पेश नहीं किया जा सका है.इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पटना रेल थाना में भादंवि की धारा 18, 19 और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पिछले 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी के संबोधित किए जाने के पूर्व हुएश्रृंखलाबद्ध विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी थी और 83 लोग घायल हो गए थे.