19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख देगी भाजपा

पटना: भाजपा मुख्यालय में बम ब्लास्ट में मृत कार्यकर्ताओं के सम्मान में पार्टी का झंडा झुका दिया गया. अगले दो दिनों तक पार्टी का झंडा झुका रहेगा. पार्टी की ओर से सभी मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं को शहीद का दर्जा दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि केंद्र व राज्य सरकार […]

पटना: भाजपा मुख्यालय में बम ब्लास्ट में मृत कार्यकर्ताओं के सम्मान में पार्टी का झंडा झुका दिया गया. अगले दो दिनों तक पार्टी का झंडा झुका रहेगा. पार्टी की ओर से सभी मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं को शहीद का दर्जा दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ परिवर्तन की लड़ाई में रैली का आयोजन किया गया था.

परिवर्तन को लेकर संघर्ष व शहादत होती है. ऐसे में पार्टी ने सभी मृतकों को शहीद का दर्जा दिया है. साथ ही उनके परिजनों को पार्टी कोष से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को ‘पटेल जयंती’ पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता सुनिश्चित करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिन सभी शहीद कार्यकर्ताओं के गांवों से शहीद अस्थि कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो राज्य के विभिन्न गांवों व रास्तों से होकर पटना 5 नवंबर को पहुंचेगी. उनकी अस्थियों को गंगा नदी में विसजिर्त किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि इसके बाद पार्टी नेताओं का शिष्टमंडल राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र सौंपेगा. इस पत्र में राज्य सरकार की विफलता का ब्योरा दिया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि इसके साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन करने का भी निर्णय किया गया है.

मंगल ने सीएम को लिखा पत्र
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बम ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होने की बात कहे जाने के बाद एक लंबा पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि इस पत्र में सिलसिलेवार सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि हुंकार रैली के आयोजन की पूर्व से जानकारी होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें