8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार ने कृषि महाविद्यालय और साइंस सिटी का नाम कलाम ने नाम पर रखा

पटना: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार सरकार ने आज किशनगंज के कृषि महाविद्यालय और प्रस्तावित साइंस सिटी का नाम कलाम ने नाम पर रखने की मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव […]

पटना: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार सरकार ने आज किशनगंज के कृषि महाविद्यालय और प्रस्तावित साइंस सिटी का नाम कलाम ने नाम पर रखने की मंजूरी दे दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिपरिषद ने किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज और प्रदेश की राजधानी पटना में प्रस्तावित साइंस सिटी का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी रखने की मंजूरी दे दी है.
उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने कलाम को ऐसे महान व्यक्तित्व के तौर पर याद किया जो विज्ञान तथा अध्यात्म का मुक्तरुप थे.बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने डॉ कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि इस प्रदेश के साथ उनके लगाव को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वर्ष 2010 में बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने इस प्रदेश के विकास के लिए 10 सुझाव दिए थे.
अपने शोक संदेश में मंत्रिपरिषद ने कहा कि डॉ कलाम ने कहा था कि बिहार का अतीत वैभवशाली रहा है और इस धरोहर को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए. वे यहां आते रहे और मार्गदर्शन करते रहे थे. ‘‘हमने भले ही अपना पथप्रदर्शक खो दिया पर हम उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते रहेंगे.’’ दिवंगत डॉ कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट मौन रखे जाने के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो गयी. बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें