पटना : चारा घोटाला से संबंधित एक मामले में जेल गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में उनके मार्गदर्शन में पार्टी का नेतृत्व उनकी पत्नी राबडी देवी करेंगी.
यहां आज आयोजित राजद के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू अभी भी हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे. उनकी अनुपस्थिति में पहले भी हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है तथा इस बार भी उनकी गैर मौजूदगी में राबडी देवी से मार्गदर्शन लेते रहेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव-गांव जाएंगे.
रामकृपाल ने कहा कि इस चुनौती की घडी राजद के सभी लोग एकजुट हैं और वे जदयू और भाजपा की साजिश को बेनकाब करेंगे एवं सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता लालू और राबडी के नेतृत्व में राजद की नीति, सिद्धांत एवं कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाएंगे. रामकृपाल ने कहा कि राजद को न्यायालय पर विश्वास है और हमारे नेता निदरेष साबित होंगे.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इलियास हुसैन ने बताया कि पार्टी की कमान अभी भी लालू जी के हाथ में है और अभी भी राजद के वही नेता हैं तथा आगे भी वे ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि लालू की अनुपस्थिति में उनके मार्गदर्शन में राजद की कमान राबडी देवी संभालेगी और दोनों के कुशल नेतृत्व में राजद का आगे का तयशुदा कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे ने बताया कि हमारी नेता राबडी देवी की अध्यक्षता में आज संपन्न राजद की बैठक में सभी नेताओं ने संकट की घडी को चुनौती माना है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चट्टानी एकता का दावा करते हुए कहा कि लालू अभी भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है और आगे भी रहेंगे.
पूर्वे ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि लालू और राबडी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यक्रम को आगे बढाने का काम करेंगे और बिहार के कुछ जिलों में बाकी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन दुर्गा पूजा के बाद जारी रहेंगे. इसके बाद विधासभा स्तर पर राजद कार्यकताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा एवं अंत में प्रखंड स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इससे पूर्व पार्टी की बैठक को संबोधित करते राबडी ने राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें हताश और निराश नहीं होना है और इस चुनौती की घडी में एकजुट होकर पार्टी के कार्यक्रम को आगे बढाना है.
राबडी ने कहा कि राजद सुप्रीमो के संदेश को पहुंचाने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी न कि मीडिया के बहकावे में आकर यह बैठक बुलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर करेंगे और पार्टी को आगे बढाएंगे.उन्होंने बताया कि दशहरा के बाद वह उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगी और हमारे नेता जल्द रिहा होकर बिहार सहित पूरे देश का भ्रमण करेंगे. लालू को सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद पटना में आयोजित राजद के एक कार्यक्रम में अपने भाग नहीं लेने के बारे में राबडी ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि वह गायब हो गयीं और घर में बैठ गयीं.
उन्होंने कहा कि राजद को अपना परिवार बताते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने जनता के बीच जाने का उन्हें निर्देश दिया है तो अब वह जनता के बीच जाएंगी और बिहार के कोने-कोने का भ्रमण करेंगी. राबडी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे धैर्य रखें और हिम्मत नहीं हारें, उनके नेता (लालू) जरुर बाहर आएंगे जब तक वह जेल में हैं, तब तक हम उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
राबडी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि पार्टी के कार्यक्रमों को उन्हें आगे बढाना है, उन्हें कोई लालच नहीं है. राबडी ने जदयू और भाजपा पर घबराहट में मीडिया को आगे करके उनके जरिए राजद के बारे में दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया.