जमुई: पुलिस ने आज सुबह छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चार सदस्यों को धर दबोचा. भाकपा माओवादी के चारों सदस्यों को बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत परासी गांव में गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.
गिरफ्तार माओवादियों का नाम भरत रावत, देवनारायण यादव, गोपाल रावत और रविंद्र रावत है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये माआवादियों के पास से नक्सली साहित्य, लेवी वसूलने और माओवादी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ जारी है.