शिवहर : बिहार के शिवहर जिला में अलग–अलग स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि पुरनहिया थानांतर्गत परसौनी गोप गांव से पिस्तौल के साथ गिरफ्तार भाकपा माओवादी के स्वयंभू एरिया कमांडर कैलाश ठाकुर को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य नक्सलियों को अलग–अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अन्य नक्सलियों में जयमंगल राम, इजाजुल हक, मंगल दास और मो0 सिराज शामिल हैं. त्रिवेदी ने बताया कि कैलाश ठाकुर की पुलिस को आधा दर्जन नक्सली कांडों में वांछित था.