मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के खडगपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल के रसोइया को एक माओवादी स्वयंभू कमांडर की ओर से एक निर्माण कंपनी के ठेकेदार से लेवी (रंगदारी) वसूलते हुए गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने आज यहां बताया कि खडगपुर बाजार क्षेत्र से जवाहर नवोदय विद्यालय के रसोइया रामबरण सिंह को एक माओवादी स्वयंभू कमांडर की ओर से एक- एक निर्माण कंपनी के ठेकेदार से लेवी के रुप में राशि वसूलते हुए कल शाम गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार सिंह ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने निर्माण कंपनी के एक ठेकेदार से माओवादी स्वयंभू कमांडर गोपाल दास के नाम पर लेवी वसूली की है.
सुधांशु ने बताया कि हाल में माओवादियों ने सिंह को बरियापुर और गंगटा के बीच राज्य उच्च पथ संख्या 21 के निर्माण में लगी बालकृष्ण बटोलिया निर्माण कंपनी से दस लाख रुपये लेवी की राशि वसूलने को कहा था.