10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से एसी बसों में आयेंगे हाजी

गया: गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयरपोर्ट के सभागार में हाजियों की व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. अब तक तैयारी व आगे होने वाले तैयारियों व दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण व गया जिला के प्रभारी मंत्री […]

गया: गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयरपोर्ट के सभागार में हाजियों की व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. अब तक तैयारी व आगे होने वाले तैयारियों व दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण व गया जिला के प्रभारी मंत्री शाहिद अली खान व हज कमेटी के चेयरमैन अनीसुल रहमान ने दी. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर से नौ अक्तूबर तक गया एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए फ्लाइट जायेंगी. हर फ्लाइट से 126 हाजी जायेंगे. प्रतिदिन दो उड़ाने गया से होंगी. पहली सुबह साढ़े नौ बजे व दूसरी उड़ान दिन के ढ़ाई बजे.

इस वर्ष बिहार के 6533 हाजी गया एयरपोर्ट से मक्का हज यात्र पर जायेंगे. उन्होंने बताया कि चूंकि पहली उड़ान सुबह साढ़े नौ बजे जायेगी, इसलिए इससे जाने वाले यात्री रात में ही गया एयरपोर्ट आ जायेंगे. दिन के ढाई बजे जो हवाई उड़ान होगी, उसके यात्री सुबह पटना से आयेंगे. हाजी चूंकि ज्यादातर अधेड़ व उम्रदराज होते हैं. इसका ध्यान रखते हुए पटना से जो चार बसें खुलेंगी, वह सभी एसी होंगी. लोगों ने बताया कि पिछले साल जो बसें दी गयी थीं, उसकी हालत अच्छी नहीं थी. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं. गया से जेद्दा के लिए हाजियों को लेकर उड़ने वाली विमान एयर इंडिया बोइंग-320 होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि इस बार उसी वक्त पितृपक्ष भी रहेगा. इसलिए सौहार्द का वातावरण बनाते हुए व्यवस्था को ज्यादा सुदृढ़ करने की जरूरत है.

सेवा के लिए सौ रजाकार
उन्होंने कहा कि इस बार बड़ा टेंट लगेगा, जिसमें कि दो सौ लोगों के सोने व बैठने की व्यवस्था होगी. उनके सामान की सुरक्षा के साथ सेवा के लिए सौ के करीब रजाकार (सेवक) बहाल किये जायें. हाजियों व अटेंडेंट के खाने-पीने के लिए स्टॉल व मेडिकल कैंप का बेहतर इंतजाम किया जायेगा. पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर सुविधा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि चूंकि दोनों धर्मो के विशेष अवसर एक साथ मिल रहे हैं, ऐसे में सेवा भाव को और अधिक उदार करना होगा. इस मौके पर एयरपोर्ट गया के डायरेक्टर, पूर्व विधायक मो नेहालुद्दीन, मगध प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी, एसएसपी, डीआइजी, हज कमेटी गया के नोडल पदाधिकारी नौशाद अहमद, डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें