पटना: प्रारंभिक शिक्षकों के खाली पदों को कैसे भरा जाये, इस पर शिक्षा विभाग अगले माह फैसला लेगा. 95 हजार नियोजन पत्र वितरित हुए, लेकिन मात्र 27 हजार शिक्षकों ने ही योगदान दिया है.
इनमें भी कई ऐसे हैं, जिन्होंने एक स्कूल में योगदान दिया और कुछ दिन बाद पसंदीदा जगह के लिए नियोजन पत्र मिलने पर दूसरे स्कूल में योगदान दे दिया. फिलहाल दूसरे चरण का नियोजन पत्र प्रतीक्षा सूचीवाले को भेजा जा रहा है.
खाली रह जायेंगी कई सीटें
नियमावली के अनुसार तीन चरणों तक नियोजन पत्र वितरित करना है. लेकिन, जो स्थिति उभर कर आ रही है, उसके अनुसार तीन चरणों के बाद भी 25-30 हजार से अधिक सीटें खाली रह जायेंगी. इस समस्या का हल निकालने के लिए विभाग सभी डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) व डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) से सलाह लेगा. दो-तीन सितंबर को सभी की बैठक होनी है.