दानापुर : दीघा थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र घाट से नकटा दियारा जा रही यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा में बालू ढोनेवाली नाव से टकरा कर डूब गयी. हालांकि, दूसरी नाव के नाविक व उस पर सवार मजदूरों ने अधिकतर लोगों को बचा कर नकटा दियारा पहुंचाया. तीन महिलाओं के लापता होने की सूचना है.
नाव पर 40-50 लोग सवार थे. लापता लोगों की खोजबीन में एनडीआरएफ के 20 जवान देर रात तक जुटे हुए थे. हादसे में घायल पांच लोगों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
पाटलिपुत्र घाट पर कपड़ा धो रही सुशीला देवी ने बताया कि साढ़े तीन बजे जब वह कपड़ा धो रही थी, तो यात्रियों से भरी नाव नकटा दियारा के लिए खुली. करीब चार–पांच सौ मीटर दूरी पर जाते ही दीघा घाट से मनेर बालू लाने जा रही नाव से टकरा गयी. यात्रियों से भरी नाव दो भागों में टूट गयी.
मैंने लोगों को आवाज दी, तो स्थानीय लोग पहुंच़े कई महिलाएं व बच्चे डूब रहे थ़े दूसरे नाव के नाविक व उस सवार मजदूरों ने डूब रहे लोगों को बचाया.
नकटा निवासी बालेश्वर राय ने बताया कि मेरी पत्नी बासमतिया देवी व बहू रीता देवी पोते निशान का दीघा से इलाज करा कर लौट रही थीं. बहू व पोता निशान घर पहुंच गये हैं, पर पत्नी अब तक घर नहीं पहुंची है. लाल बाबू राय कीबहू गुड़िया देवी भी लापता है. वहीं, स्थानीय सूत्रों एक युवती भी लापता है.
घाट पर कोहराम मचा हुआ था और सभी अपने परिजनों की जानकारी पाने की कोशिश में लगे थे. बच कर पहुंचे मनोज राय की पत्नी नीलम देवी व पुत्र ब्रजेश कुमार, श्याम बाबू राय की पत्नी व पुलिस राय की पत्नी को पीएमसीएच भेजा गया है.
हादसे के तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची. टीम के सहायक कमांडेट महेश सिंह ने बताया कि दो मोटरलांच व 20 जवानों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया है.
सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम पहुंची. रात होने के कारण गंगा में डूबे लोगों को खोजने में थोड़ी परेशानी हो रही है. सर्चलाइट के सहारे खोजा जा रहा है. हालांकि, अब तक कुछ नहीं मिला है.
मौके परकंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रशेखर समेत दीघा के थानाध्यक्ष पीके झा भी मौजूद थ़े साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक टंडन अपनी टीम के साथ घाट पर पहुंचे हुए थ़े थानाध्यक्ष पीके झा ने बताया कि नाव पर करीब 40-50 यात्री सवार थे और किसी के डूबने की सूचना नहीं है.
हालांकि, बालेश्वर राय की पत्नी व लाल बाबू राय के बहू के लापता होने की सूचना मिली है. नकटा पंचायत के मुखिया अवधेश राय ने बताया कि दो महिलाएं लापता हैं. बाकी सभी यात्री सुरक्षित अपने–अपने घर पहुंच गये हैं.
पीएमसीएच में पांच भरती
नाव हादसे में घायल पांच लोगों को पीएमसीएच भरती कराया गया है. इनमें दो महिलाएं हैं और तीन बच्चे हैं. इनमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने बताया कि उसे ऑक्सीजन लगाया गया है और डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गयी है. बाकी चारों की हालत खतरे से बाहर है.
बचानेवाले नाविक को पीटा
जिस बालू ढोनेवाली नाव से टकरा कर यात्रियों की नाव डूब गयी, उसके नाविक व उस सवार मजदूरों ने डूब रहे यात्रियों को किसी तरह अपनी नाव पर सवार कर बचाया और सकुशल उन्हें गांव पहुंचाया. लेकिन, गांव के लोगों ने नाविक व मजदूरों को बंधक बना कर मारपीट की.