आरा :बिहार के आरा जिले में आज सुबह अदालत परिसर में हुए बम धमाके में पुलिस के एक जवान और एक महिला की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये.पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि यह धमाका करीब 11.30 बजे उस समय हुआ जब स्थानीय कारागार से विचाराधीन कैदियों को एक वैन से अदालत में पेशी के लिए लाया गया था.
बम धमाके का फायदा उठाकर दो कैदी लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय कोर्ट हाजत से फरार हो गये. गौरतलब है कि जिन मामलों में लंबू शर्मा आरोपी है उसकी आज गवाही होने वाली थी. डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि एनआईए की टीम भी घटना की जांच के लिए पटना पहुंचने वाली है.
उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकवादी घटना थी या नहीं और जांच शुरू कर दी गयी है. पांडेय ने बताया कि इस धमाके में एक पुलिस आरक्षी अमित कुमार (40) की भी मौत हो गयी है. उन्होंने इस धमाके के आतंकी हमला होने से इनकार किया.
पांडेय ने बताया कि भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन अदालत परिसर में मौजूद हैं तथा पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार अंबेदकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि इस धमाके में घायल तीन अधिवक्ता और तीन पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरा में हुए धमाके को लेकर गृह मंत्रालय गंभीर हो गया है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. मंत्रालय घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रहा है. चूंकि 26 जनवरी निकट है और पूरे देश में अलर्ट जारी है, इसलिए गृह मंत्रालय स्थिति को काफी गंभीरता से ले रहा है.