गया : 7/7 कांड (बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट) में माओवादियों का दूर–दूर तक कोई हाथ नहीं. यह भाजपा व सत्तासीन जदयू के बीच मनमुटाव व आपसी मतभेद से उपजा नाटक है. ये बातें भाकपा माओवादी की मध्य जोनल कमेटी अधीनस्थ उत्तरी सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता राहुल ने फोन पर कहीं.
उन्होंने कहा कि स्वार्थ में राष्ट्र व धर्म के साथ खिलवाड़ करने की कुत्सित मंशा माओवादियों की नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों की होती है. इस घटना से देश–विदेश का बौद्ध समुदाय आहत है. जांच एजेंसी भी गलत दिशा में तीर चला रही है. इसे कुछ हासिल होने वाला नहीं. जांच एजेंसी भी तो सरकार पोषित है. वह जानकर भी उनकी ओर उंगली कैसे उठाये. राहुल ने इसमें भाकपा माओवादियों की संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि पार्टी इस तरह की घिनौनी हरकत नहीं करती.
वह भी किसी धर्म के साथ. इतने दिन बाद सफाई देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर स्तर पर जांच की जा रही थी कि कहीं पार्टी के किसी सदस्य ने बहकावे में आकर तो पार्टी की नीति व सिद्धांत से अलग जाकर ऐसा नहीं कर दिया, लेकिन जांच के बाद पाया गया कि संगठन का दामन पाक साफ है.