पटना: नौ करोड़ आबादी वाले बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट की हालत दयनीय है. छोटे रनवे को लेकर पहले से ही इसकी चिंताएं रही हैं. इसके चलते कई एयरलाइन कंपनियां चाह कर भी अपने बड़े विमान पटना लेकर नहीं आती. मगर, अब तो एयर टैक्सी की सेवाएं देने वाली कंपनियां भी यहां टिक नहीं पाती. बिहार-झारखंड के छोटे-बड़े कई शहरों को जोड़ने के लिए प्राइवेट कंपनियों ने एयर टैक्सी की सेवाएं उपलब्ध करायी थी, मगर वर्तमान में यह सेवाएं हवा में ही कहीं गुम हो गयी है.
पटना एयरपोर्ट से एयर टैक्सी की सेवा पहली बार पूर्णिया-पटना-पूर्णिया के बीच 6 नवंबर 2012 को शुरू हुई थी. शुरुआती दिनों में यात्रियों का कुछ रिस्पांस भी मिला. इससे उत्साहित होकर पटना और जमशेदपुर के बीच 2 अप्रैल 2013 को एयर टैक्सी सेवा शुरू की गयी, लेकिन एक महीने बाद ही एयर टैक्सी को उड़ान भरने के लिए यात्रियों का इंतजार करना पड़ा. आखिरकार मई महीने के बाद पटना-पूर्णिया और पटना-जमशेदपुर के बीच इसका परिचालन बंद करना पड़ा.
अक्तूबर, 2013 में फिर उड़ा नौ सीटर विमान : पटना-रांची- जमशेदपुर के बीच स्प्रीट एयर की एयर टैक्सी ने अक्तूबर 2013 में एक बार फिर से उड़ान भरा. पहले दिन पटना से जमशेदपुर और जमशेदपुर से पटना के लिए मात्र एक ही यात्री मिले. जबकि एयर टैक्सी में नौ सीट की व्यवस्था है. इसके पहले पटना से पूर्णिया और जमशेदपुर के बीच एयर टैक्सी की सेवा मिली रही था. यात्रियों का रेस्पांस नहीं मिलने की वजह से बंद करना पड़ा था.
सप्ताह में दो दिन भर रहा था उड़ान
डीटीडीएस ट्रेवल एंड टूर प्लानर लिमिटेड और स्पिरिट एयर के सहयोग से पूर्णिया-पटना-पूर्णिया के बीच एयर टैक्सी की शुरुआत की थी. यह सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलाया गया. एयर टैक्सी में कुल नौ सीट
की सुविधा थी. इसे चलाने के लिए डीटीडीएस ने स्पिरिट एयर से फ्लाइट
हायर किया था. एयर टैक्सी का नाम सिसना ग्रैंड कैरेबन था जो सिंगल
इंजन का था.
17 फरवरी को आसमान में हुई थी सगाई
जमीन से करीब नौ हजार फिट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ान भरते एयर टैक्सी में 17 फरवरी 2013 को पटना के दो जोड़ियों की पहली बार सगाई हुई थी. इस अनोखी शादी का आयोजन रेडियो मिरची की ओर से किया गया था. सगाई के लिए स्प्रीट एयर के चार्टर फ्लाइट को हायर किया गया था. अभिषेक कुमार के साथ प्रिया कुमारी और संजीव के साथ कल्याणी की सगाई हुई थी.
किराया एक नजर में
पटना से रांची : 3500 रुपये, रांची से जमशेदपुर : 3000 रुपये
पटना से जमशेदपुर : 5000 रुपये
एक नजर
11 नवंबर, 2012 को पटना-पूर्णिया के बीच एयर टैक्सी की सेवा शुरू.
22 दिसंबर, 2012 से 31 जनवरी, 2013 तक एयर टैक्सी का परिचालन बंद रहा (खराब मौसम के कारण).
17 फरवरी, 2013 को पटना से आसमान में उड़ते एयर टैक्सी में दो जोड़ियों की हुई सगाई.
2 अप्रैल 2013, को पटना-जमशेदपुर के बीच एयर टैक्सी की सेवा शुरू हुई.
मई 2013, में एयर टैक्सी अंतिम उड़ान भर कर 16 अक्तूबर तक
बंद रहा.
अक्तूबर में परिचालन फिर शुरू, मगर महीने भर बाद ही फिर बंद