22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह का मोदी पर आरोप,नीतीश के बहाने नंदकिशोर व प्रेम पर साध रहे निशाना

पटना:पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की कि वह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला के बहाने अपनी पार्टी के नेताओं नंदकिशोर यादव व प्रेम कुमार पर निशाना साध रहे हैं. मोदी सड़क मामले में नीतीश कुमार का नाम घसीट […]

पटना:पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की कि वह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला के बहाने अपनी पार्टी के नेताओं नंदकिशोर यादव व प्रेम कुमार पर निशाना साध रहे हैं. मोदी सड़क मामले में नीतीश कुमार का नाम घसीट रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि आठ साल में सात साल तक भाजपा के नेता पथ निर्माण मंत्री रहे हैं.

मुख्यमंत्री पद की व्याकुलता में मोदी नीतीश फोबिया के शिकार हो गये हैं. मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं. उनके कारण ही राज्य के 34 जिलों में मुख्यमंत्री सेतु योजना का काम बंद है. वित्त मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में एसी-डीसी का मामला इतना उलझ गया कि वित्त विभाग को यह आदेश देना पड़ा कि तीन करोड़ से अधिक एसी-डीसी मामले में मुख्यालय से कोई राशि नहीं भेजी जायेगी.

इसके चलते मात्र चार जिलों – गया, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में ही इस योजना की राशि भेजी जा रही है. श्री सिंह ने भाजपा सांसद डॉ सीपी ठाकुर का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी में उनकी हालत एक चपरासी से भी खराब बनी हुई है. चंद्रमोहन राय ने राजनीति से संन्यास लेने का मन बना लिया है. आरा – मोहनिया सड़क की स्वीकृति 10 फरवरी, 2011 को मिली. बख्तियारपुर-रजौली सड़क की मंजूरी जून, 2012 में दी गयी.

इस दौरान भाजपा के नेता ही पथ निर्माण मंत्री थे. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर-रजौली सड़क में कोडरमा से वन पर्यावरण मंत्रालय के समक्ष करीब दो वर्षो से मंजूरी लंबित है. उन्होंने सुशील मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार के लिए वह इतने ही चिंतित हैं, तो केंद्र से मंजूरी दिलवाने की उन्हें पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा. वे उनकी ईमानदारी पर किसी को शक नहीं है.

ऐसे में उन पर आरोप लगाने से सुशील मोदी की विश्वसनीयता घट रही है. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मोदी ने वित्त व वाणिज्यकर मंत्री रहते हुए कई लोगों का सेल्स टैक्स माफ कर दिया. इसकी छानबीन कर रहे हैं. कागजात मिले, तो सामने लायेंगे.

ललन सिंह की बातों पर हम कोई कमेंट नहीं करेंगे.
सुशील कुमार मोदी

यह सही है कि बिहार भाजपा संक्रमण काल से गुजर रही है, लेकिन ललन सिंह के आरोपों पर मुङो कुछ नहीं कहना.
डॉ सीपी ठाकुर, सांसद, भाजपा

हमलोगों को हटे हुए करीब डेढ़ साल हो गये. पथ निर्माण मंत्री को 15 महीने का हिसाब देना चाहिए. रही बात पॉलिटिकल तो इस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है.
नंदकिशोर यादव, पूर्व पथ निर्माण मंत्री

राज्य की जनता मुझे उभरते हुए नेता के रूप में देख रही है. इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. समय आने पर राज्य की जनता साजिश रचनेवालों को बेनकाब करेगी.
डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें