बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले की लोकई नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के तेज बहाव में आज पांच नाबालिग लडकियां बह गयीं.
पुलिस ने बताया कि हालांकि, उनमें से तीन लडकियों को बचा लिया गया है. पिंकी कुमारी (14) और धनमंती कुमारी (10) के तौर पर पहचान की गयी दो लडकियां लापता हैं. यह घटना जिले के हिलसा उपखंड के डोमन बीघा गांव में हुयी. लडकियां ‘तीज’ महोत्सव की समाप्ति के बाद शिव-पार्वती की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए गयी थीं.