8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से जगमग होगा पटना एयरपोर्ट

पटना: पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमग होगा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट की बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने का निर्णय लिया है. ऑथोरिटी ने देश के जिन 30 एयरपोर्टो पर सौर ऊर्जा प्लांट प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है, उनमें […]

पटना: पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमग होगा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट की बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने का निर्णय लिया है. ऑथोरिटी ने देश के जिन 30 एयरपोर्टो पर सौर ऊर्जा प्लांट प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है, उनमें जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट भी शामिल है. इसके लिए ऑथोरिटी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से करार किया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि ऑथोरिटी

ऑफ इंडिया लिमिटेड गैर पारंपरिक ऊर्जा स्नेतों का इस्तेमाल एयरपोर्टो के लिए करना चाहता है. इसी प्रयास के तहत यहां भी करार किया गया है. प्लांट लगने से यहां तीन गुनी अधिक बिजली मिलेगी.

50 मेगावाट का प्लांट
जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर पहले चरण में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जायेगा. फिर कुछ माह बाद इसे बढ़ा कर 150 मेगावाट किया जायेगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जा सकता है. सौर ऊर्जा का उपयोग एयरपोर्ट टर्मिनल के अलावा विमानों की लैंडिंग के लिए नाइट विजिब्लिटी में भी किया जायेगा.एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें, तो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने के बाद इस एयरपोर्ट को 230 केवीए बिजली की और जरूरत है.

यह भी हैं सौर ऊर्जा से फायदा

– 4 रेटिंग या इससे अधिक स्तर के विद्युत उपकरणों का प्रयोग

– ऊर्जा बचानेवाले लैंप टी 5 का उपयोग

– इस योजना के अंतर्गत आंतरिक रोशन के लिए एलक्ष्डी लैंप का उपयोग

– एयरपोर्ट पर एलिवेटरों का प्रयोग, वर्तमान में लगे एलिवेटर की तुलना में 40 फीसदी ऊर्जा की होगी बचत

क्या कहते हैं अधिकारी

यह एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का बेहतर प्रयास है. पटना सहित 30 हवाई अड्डों पर इसे लगाना है. सौर ऊर्जा प्लांट लगने से यहां बिजली तो बचेगी ही, साथ ही कार्बन उत्सजर्न में भी काफी कमी आयेगी. इससे बिजली के मामले में भी एयरपोर्ट काफी बेहतर हो जायेगा.

– सोनो मरांडी, डायरेक्टर जेपी एयरपोर्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें