10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में चार छात्र डूबे, मौत

ईद मनाने के बाद दोस्तों के साथ घूमने गये थे एनआइटी गांधी घाट पटना : पीरबहोर थाने के एनआइटी गांधी घाट पर मंगलवार की शाम करीब छह बजे गंगा में डूबने से सेंट जेवियर स्कूल के 10वीं कक्षा के दो छात्र समर अख्तर (सब्जीबाग, जामुन गली) व आरिफ (सुल्तानगंज, लेडी इमाम कंपाउंड) की मौत हो […]

ईद मनाने के बाद दोस्तों के साथ घूमने गये थे एनआइटी गांधी घाट

पटना : पीरबहोर थाने के एनआइटी गांधी घाट पर मंगलवार की शाम करीब छह बजे गंगा में डूबने से सेंट जेवियर स्कूल के 10वीं कक्षा के दो छात्र समर अख्तर (सब्जीबाग, जामुन गली) व आरिफ (सुल्तानगंज, लेडी इमाम कंपाउंड) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्र रोहित को एक नाविक ने बचा लिया.

इसकी जानकारी मिलने पर सिटी एसपी आशीष भारती, टाउन एएसपी बलिराम प्रसाद, पीरबहोर के थानाप्रभारी थानाध्यक्ष सुदेह कुमार वहां पहुंचे और गोताखोरों को बुला कर गंगा नदी में उतारा गया. हालांकि, काफी खोजबीन के बाद भी दोनों के शवों को देर रात तक बरामद नहीं किया जा सका था. पुलिस ने गांधी घाट से लेकर मोकामा तक पुलिस को अलर्ट कर दिया है. समर अख्तर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन धकेल दिया है.

पुलिस ने दो छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि, सिटी एसपी आशीष भारती ने बताया कि अभी तक ऐसी बात सामने नहीं आयी है, जिससे यह कहा जा सकता है कि उन छात्रों को किसी ने धकेला है.

ईद मनाने के बाद घूमने के लिए पहुंचे थे गांधी घाट

सेंट जेवियर के कुछ छात्र समर अख्तर के सब्जीबाग जामुन गली स्थित आवास पर ईद मनाने के बाद गांधी घाट पहुंचे थे. इन छात्रों में समर अख्तर, आरिफ, समर का छोटा भाई यासीन, रोहित, सत्यम आदि शामिल थे. ये लोग गांधी घाट में बने उन सीढ़ियों की ओर चले गये, जो खतरनाक थे. इसी बीच आपस में हंसी-मजाक में धक्का-मुक्की के दौरान समर, आरिफ व रोहित गंगा नदी में गिर गये.

वहां गंगा की प्रवाह काफी थी और समर और आरिफ को तैरना नहीं आता था. वे दोनों डूबने लगे, तो समर के भाई यासीन ने उनलोगों को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, दोनों डूब गये, जबकि रोहित को थोड़ा बहुत तैरना आता था और वह बाहर निकलने का प्रयास करता रहा. तभी उधर से एक नाविक गुजर रहा था. उसने रोहित को बचा लिया.

इससे पहले सोमवार को दिन के 12:30 बजे एलसीटी घाट नहाने गये दो छात्र बमबम कुमार सिंह (आरा) व रोहित कुमार सिंह (समस्तीपुर) की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. शवों को गोताखोर मंगलवार की देर शाम तक भी खोज नहीं सके. दोनों छात्र पटना में किराये का कमरा लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी करते थे.

वे 11 वीं के छात्र थे. दोनों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. बमबम सिंह के पिता अरुण कुमार सिंह प्रोपर्टी डीलर हैं और परिवार के साथ आरा में ही रहते हैं. रोहित के पिता मुनचुन सिंह किसान है. वह भी समस्तीपुर में रहते हैं. बमबम पटना में शिवपुरी रोड एक में मकान संख्या 7 ए में अपने चचेरे भाई रोशन के साथ रहता था, जबकि रोहित बोरिंग रोड में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा के आवास की बगल में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. दोनों इकलौते पुत्र थे.

पिछले माह बमबम ने मनाया था जन्मदिन

11 जून को बमबम का जन्मदिन धूमधाम से आरा स्थित आवास पर मनाया गया था. इसके बाद वह पटना चला आया था. उसने बोरिंग रोड स्थित एक कोचिंग में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उसने पुनपुन में एसएमडी कॉलेज में इंटर में पिछले साल दाखिला लिया था. बमबम के पिता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बमबम से रविवार को ही मोबाइल फोन पर बात हुई थी.

रोहित ने भी इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बोरिंग रोड स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया था. रोहित के पिता की स्थिति काफी खराब थी और वह लगातार बेटे की याद में रोये जा रहे थे.

एनडीआरएफ की टीम शव खोजने में जुटी

पाटलिपुत्र पुलिस ने एक गोताखोर की व्यवस्था की. करीब एक घंटे तक शव खोजा गया, लेकिन नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि घटना सोमवार की दोपहर 12:30 बजे हुई और पुलिस को डेढ़ बजे दिन में ही सूचना मिली. फिर भी पुलिस समय पर गोताखोर की व्यवस्था नहीं कर सकी. थानाध्यक्ष का कहना था कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की मदद से एलसीटी घाट से गांधी घाट तक शव की खोजबीन की गयी.

पटना में दो अलग-अलग हादसों में गंगा नदी में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गयी. इनमें से दो सेंट जेवियर स्कूल के छात्र थे, जो ईद मनाने के बाद मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ एनआइटी गांधी घाट घूमने गये थे और खेल-खेल में गंगा में गिर कर डूब गये.

वहीं, सोमवार की दोपहर में एलसीटी घाट पर नहाने गये दो छात्र डूब गये. वे आरा व समस्तीपुर के निवासी थें और यहां इंजीनियरिंग की तैयारी करते थे. अब तक किसी का शव निकाला नहीं जा सका है.

ईद मना कर घूमने गये सेंट जेवियर स्कूल के तीन छात्र खेल-खेल में गंगा में गिरे. इनमें दो समर व आरिफ डूब गये व एक अन्य रोहित को नाविक ने बचा लिया. दोनों छात्र सब्जीबाग व सुल्तानगंज के निवासी थे.

नहाने गये दो छात्रों बमबम व रोहित की गंगा में डूबने से मौत. बमबम आरा व रोहित समस्तीपुर का निवासी था. दोनों यहां इंजीनियरिंग की तैयारी करते थे.

बाइक खराब होने पर दुबारा करने गये स्नान

बमबम के पास बुलेट बाइक थी. वह सोमवार को चचेरे भाई रोशन व दोस्त रोहित के साथ एलसीटी घाट में स्नान के लिए गया. उनलोगों ने गंगा किनारे बाइक साफ की और स्नान कर लौटने लगे. लौटने के क्रम में कुछ दूर जाकर बाइक खराब हो गयी. एक मिस्त्री की व्यवस्था कर बाइक ठीक करवाने लगे. रोशन बाइक ठीक कराने के लिए रुक गया और बमबम व रोहित गंगा स्नान करने चल दिये.

कुछ देर बाद ही एक महिला ने रोशन को जानकारी दी कि दो युवक गंगा में डूब गये हैं. इसके बाद रोशन वहां दौड़ता हुआ गया. दूर-दूर तक उन लोगों का शव भी नजर नहीं आ रहा था. रोशन ने बताया कि मैंने उनके बैग को चेक किया, तो उसमें मोबाइल फोन थे. परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें