10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 किलो चांदी बरामद

– पटना जंकशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान – एक लाख नकद, 20 किलो जिलेट व 12 चाइनीज मोबाइल भी मिले पटना : जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने पटना जंकशन पर चेकिंग के दौरान 21 लाख कीमत की 47 किलो चांदी, एक लाख नकद, एक बंदूक, 20 किलो गिलेट व एक दर्जन चाइनीज मोबाइल […]

– पटना जंकशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

– एक लाख नकद, 20 किलो जिलेट व 12 चाइनीज मोबाइल भी मिले

पटना : जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने पटना जंकशन पर चेकिंग के दौरान 21 लाख कीमत की 47 किलो चांदी, एक लाख नकद, एक बंदूक, 20 किलो गिलेट व एक दर्जन चाइनीज मोबाइल बरामद किया. इस मामले में दो व्यवसायियों, बैंक के सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पकड़े गये लोगों में उपेंद्र कुमार (आगरा, यूपी), बलवीर सिंह (हथरस, यूपी), विनोदचंद्र केशव (औरंगाबाद) राहुल व मो फारूख शामिल हैं.

टीम ने हावड़ा व दिल्ली इंड फुट ओवरब्रिज के पास एक कार्टन को ले जा रहे उपेंद्र व बलबीर को रोका और उसकी तलाशी ली, तो 47 किलो चांदी व एक लाख बरामद किया गया. दोनों ने उचित कागजात पुलिस के समक्ष समर्पित नहीं किया, तो उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

वे लोग इस चांदी को लेकर आगरा निकलनेवाले थे. इसके बाद औरंगाबाद जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे बैंक के सुरक्षाकर्मी विनोद चंद्र केशव (औरंगाबाद) का सामान चेक किया, तो उसके पास एक बंदूक बरामद किया गया, जो दो हिस्सों में तोड़ कर रखी गयी थी.

विनोद ने लाइसेंस होने का दावा किया, लेकिन वह देर रात तक देने में असफल रहा, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया. टीम ने चेकिंग के दौरान 20 किलो गिलेट व एक दर्जन चाइनीज मोबाइल के साथ भी दो लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

150 लोगों की टीम ने की चेकिंग : जंकशन पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए आधा दर्जन से अधिक टीम का गठन किया गया था और टीम ने एक साथ ही चेकिंग शुरू की. इसके बाद एक-एक व्यक्ति के सामान की तलाशी ली गयी.

यह अभियान रेल एडीजी एसके द्विवेदी के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें पटना जंकशन के रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय समेत जीआरपी व आरपीएफ के कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे. द्विवेदी ने बताया कि पूरे बिहार में रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें