13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:हत्या के आरोप में महिला को किया निर्वस्त्र,पीटा,जांच के आदेश

जहानाबाद/पटना : अपहरण के बाद दो युवकों की हत्या के आरोप में बुधवार की आधी रात लोगों ने जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर निवासी एक महिला संगीता देवी की घर में घुस जम कर पिटाई की. पिटाई के दौरान महिला निर्वस्त्र हो गयी. घर में महिला के साथ मौजूद एक युवक मुन्ना शर्मा को भी भीड़ ने […]

जहानाबाद/पटना : अपहरण के बाद दो युवकों की हत्या के आरोप में बुधवार की आधी रात लोगों ने जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर निवासी एक महिला संगीता देवी की घर में घुस जम कर पिटाई की. पिटाई के दौरान महिला निर्वस्त्र हो गयी. घर में महिला के साथ मौजूद एक युवक मुन्ना शर्मा को भी भीड़ ने पीट-पीट कर घायल कर दिया.

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सुरक्षित बचा कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीएमसीएच के सजर्री विभाग में दोनों का इलाज चल रहा है. उनकी हालत में सुधार है. सिटी स्कैन व एक्सरे की रिपोर्ट सामान्य पायी गयी है. इधर, इस घटना को लेकर सदन के अंदर और बाहर का माहौल गरम रहा.

बुधवार को पालीगंज के सिगोड़ी थाने के चंदोस मठिया गांव के पास पुनपुन नदी से दो युवकों के शव बरामद किये गये थे, जिनकी पहचान अलीपुर (टेकारी) थाने के शक्ति बिगहा गांव निवासी चुन्नू शर्मा और भगवानगंज थाने के केउटा गांव का निवासी राकेश के रूप में की गयी है. गुरुवार को दानापुर में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. इस मौके पर चुन्नू शर्मा के पिता पुलेंद्र शर्मा और राकेश के पिता रामायण सिंह ने कपड़े से शवों की पहचान की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार

15 जुलाई की रात दोनों की गला दबा कर हत्या की थी. राकेश फिलहाल पटना के सरिस्ताबाद में अपने फुफ ा राजदेव प्रसाद के यहां रहता था. वह बीए पार्ट वन का छात्र था. जो सिक्यूरटी गार्ड का भी काम करता था़ चुन्नु शर्मा राजदेव के मकान में किराये में रहता था और प्रोपर्टी डीलर का काम करता था़

स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 जुलाई को चुन्नू शर्मा अपने साथी राकेश के साथ संगीता देवी के घर पांच लाख रुपये लेकर जमीन का सौदा करने आया था. 15 जुलाई की ही शाम करीब पांच बजे चुन्नू ने अपने साथी हेमंत शरण उर्फ कुंदन को एसएमएस भेजा, जिसमें लिखा था-‘ हम संगीता के पास मेरा मौत.’ इस एसएमएस के मिलते ही परिजनों को अनहोनी की आशंका हो गयी और कुंदन और चुन्नू के पिता पुलेंद्र शर्मा गांव के लोगों के साथ संगीता के पास अपने बेटे की खबर लेने पहुंचे. वहां घंटों प्रयास के करने बाद भी महिला के घर का किवाड़ नहीं खुला. उसके बाद परिजनों ने राहगीरों से लेकर मुहल्लेवासियों को हकीकत से रू-ब-रू कराया.

फिर काफी भीड़ जुट गयी. लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस आयी भी और चली गयी. देर रात तक जब महिला ने युवकों की सलामती की जानकारी नहीं दी, तो करीब 12 बजे आक्रोशित लोगों ने महिला के घर का किवाड़ तोड़ डाला. लोग अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और महिला की जम कर पिटाई कर डाली. घायल संगीता देवी पिटाई के दौरान ही निर्वस्त्र हो गयी. हालांकि, हालात को भांप कर पुलिस भी तुरंत मौके वारदात पर पहुंच गयी और महिला को सुरक्षित अस्पताल ले आयी, जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मकान में महिला के साथ मुन्ना शर्मा नाम का एक युवक मौजूद था. उसकी भी लोगों ने खूब पिटाई की. पिटाई के बाद मुन्ना ने बताया कि संगीता ने पांच लाख रुपये में दोनों क ो मारने की सुपारी फुलवारीशरीफ के एक शख्स को दे रखी है. वहीं, राकेश को उनलोगों ने मार डाला है, जबकि चुन्नू अभी जिंदा है.

– बुधवार को पालीगंज में मिले थे दो युवकों के शव

– 15 को दोनों युवक जमीन का सौदा करने महिला के घर गये थे

– एक युवक ने दोस्त को एसएमएस कर उक्त महिला के घर होने व जान पर खतरा होने की जानकारी दी थी

– लोगों ने महिला के एक सहयोगी को भी पीटा

सबने की निंदा

जहानाबाद में एक निरीह महिला के साथ जो भी हुआ, वह गलत हुआ है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री

जो घटना हुई है, वह दुखद है. उसकी जांच चल रही है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. मैंने खुद डीजीपी से बात की है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी, किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री

सरकार को तुरंत वैसे पुलिसकर्मियों को निलंबित करना चाहिए, जिनकी उपस्थिति में उक्त महिला को निर्वस्त्र करके उसको पीटा गया. किसी को

कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

पुलिस के सामने महिला पर अत्याचार हो रहा था. पुलिस को उसे रोकना चाहिए था. मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

विधि-व्यवस्था पर सदन में उठे सवाल

पटना : भाजपा सदस्यों ने गुरुवार को विधि-व्यवस्था को लेकर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरा और जम कर नारेबाजी की. विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्यों ने विधि- व्यवस्था की स्थिति को लेकर वेल में जाकर नारेबाजी की, तो राजद के सदस्य सूखे के सवाल को उठाया.

हंगामे के कारण आसन की ओर से नाम पुकारे जाने के बाद तीन सदस्य दिनेश कुमार सिंह,रामनरेश प्रसाद यादव और विक्रम कुंवर शून्यकाल की सूचना नहीं पढ़ सके. जिस समय भाजपा व राजद के सदस्य वेल में हंगामा कर रहे थे, उस वक्त मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सदन में मौजूद थे. शून्यकाल शुरू होने के साथ ही प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा उठाया और कहा कि दो दिन पहले पटना में पूर्व

डीजीपी के समधी के घर चोरी और एक दवा व्यवसायी की हत्या हुई है. बुधवार को तीन जिलों में लूट की बड़ी घटनाएं हुईं. इन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को देखते हुए लगता है कि 15 वर्ष पूर्व का शासनकाल आ गया है. इस पर राजद के सदस्यों ने भी आपत्ति जतायी. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने चर्चा कराने की भाजपा की मांग को अस्वीकार कर दिया. विरोध में भाजपा के सदस्यों की नारेबाजी तब तक जारी रही, जब तक विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा नहीं की.

इधर, राजद के सदस्य (अब्दुलबारी सिद्दीकी को छोड़ कर) सुखाड़ की घोषणा और किसानों को मदद व डीजल सब्सिडी देने की मांग को लेकर वेल में आकर नारेबाजी की. उधर, विधान परिषद् में भोजनावकाश के बाद जहानाबाद में महिला की पिटाई का मामला उठा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद मिश्री लाल यादव ने इसे उठाया. उन्होंने बताया कि जहानाबाद में कैसे घर में घूस करएक महिला के साथ मारपीट की गयी और पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. इस पर उचित कार्रवाई हो.

बाद में भाजपा सदस्यों ने जहानाबाद में महिला की पिटाई मामले पर विधानसभा व विधान परिषद् के बाहर नारेबाजी की. उनके हाथों में पोस्टर थे. भाजपा के साथ-साथ राजद, कांग्रेस और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी चिंता जतायी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि जब से बड़ा भाई व छोटा भाई मिले हैं, तब से आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है. भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, प्रेम रंजन पटेल, नितिन नवीन ने कहा कि जहानाबाद में महिला को पीटा गया और पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रही. इससे पहले रोहतास में बेकसूर पर गोलियां चलायी गयीं और पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज हुआ.

दोषियों पर हो कार्रवाई : लेसी सिंह

समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जहानाबाद की घटना दुखद है. इस मामले को लेकर सरकार सजग है. पूरी घटना की जांच करायी जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

अपराध में हुई बढ़ोतरी : सदानंद सिंह

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है. हत्याएं, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हो रही है. उस तरह की घटनाओं को रोकना चाहिए. जहानाबाद की घटना दुखद है. समाज में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इस पर विधानसभा में बहस होनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें