मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सियालाल राय की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुत्र बाल्मिकी राय ने चाकू मार कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में बाल्मिकी के बयान पर दो नामजद सहित पांच से सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया है कि गुरुवार की देर रात पौने बारह बजे कुछ लोगों ने सियालाल राय के दरवाजे पर पहुंच कर घर से बाहर बुलाकर चाकू मार कर हत्या कर दी गयी.
Advertisement
सिवाइपट्टी के हरपुर बक्श में डीलर की चाकू मार हत्या
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सियालाल राय की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुत्र बाल्मिकी राय ने चाकू मार कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में बाल्मिकी के बयान पर दो नामजद सहित पांच से सात अज्ञात पर […]
मृतक के पुत्र के मुताबिक सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के रंजीत राय व कोदरीया गांव के विनोद राय से दुश्मनी चल रही थी. दुबहा के रंजीत राय के यहां डीलर सियालाल राय का दो लाख रुपये बकाया था. पैसा पचाने की मंशा से उनकी हत्या करायी गयी. दोनों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिल कर हत्या की है. उनके मकान का किरायेदार प्रमोद सहनी ने फोन कर बताया कि उनके पिता को किसी ने ठोकर मार दी है जिससे मौत हो गयी है.
किंतु मां ने कहा कि उसने हत्यारा को देखा है, वह घर से बुलाकर ले गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. शुक्रवार की दोपहर शव पोस्टमास्टर्म से आते ही गांव मे कोहराम मच गया. पत्नी कौशल्या देवी सहित पूरे परिवार का रोते रोते बुरा हाल है. डीलर को तीन पुत्र है. पुत्र बाल्मिकी ने पिता के चिता को मुखाग्नि दी.
दूसरी ओर सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चाकू मार कर हत्या कर देने का आवेदन मिला है.घटना दुर्घटना का प्रतित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement