23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसों के लेनदेन में भाई और मां की पिटाई

खुसरूपुर : बीती रात सोमवार को तकरीबन 11 बजे खुसरूपुर क्षेत्र के गनीचक मुहल्ले के ललित यादव ने तीस हजार रुपया को लेकर अपनी मां सियापति देवी व भाई दिलीप कुमार, नयन राय के साथ मारपीट की. बताया जा रहा कि तीस हजार रुपयों को लेकर पिछले कई दिनों से आपस में विवाद चल रहा […]

खुसरूपुर : बीती रात सोमवार को तकरीबन 11 बजे खुसरूपुर क्षेत्र के गनीचक मुहल्ले के ललित यादव ने तीस हजार रुपया को लेकर अपनी मां सियापति देवी व भाई दिलीप कुमार, नयन राय के साथ मारपीट की. बताया जा रहा कि तीस हजार रुपयों को लेकर पिछले कई दिनों से आपस में विवाद चल रहा था.

जानकारों की मानें तो इस झगड़े का विवाद का कारण बहन गौरी की शादी में तीनों भाइयों ने तीस-तीस हजार रुपया देने की बात स्वीकारी थी. बहन की शादी धूमधाम से कर दी गयी और कुछ दिन बीतने के बाद जब ललित यादव से भाई दिलीप कुमार व नयन राय ने पैसे मांगा तो देने से साफ इन्कार कर दिया.
और इस बात को लेकर आपस में पहले कहा सुनी और फिर देखते देखते ललित यादव ने कुछ लोगों को बुलाकर मां सियापति देवी और भाई दिलीप कुमार व नयन राय के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की, जिसमें सभी का सिर फट गया. यह देख सभी मौके से फरार हो गये. इस घटना की दिलीप कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस घटना पर खुसरूपुर थाना प्रभारी ज्योति कुमार बसु ने बताया कि बहन की शादी में गच्छे पैसे देने से ललित यादव ने देने से इन्कार कर दिया और उल्टे ललित यादव ने कुछ लोगों के साथ अपनी मां व भाई के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों का इलाज खुसरूपुर के पीएचसी में कराया गया है. दिलीप कुमार ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें