फुलपरास : थाना के ब्रह्मपुरा गांव में बीते रविवार की रात बारात में आये एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिससे कुछ देर के लिए पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. बारात में शामिल अन्य बारातियों ने गोली चलाने वाले का पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी. बारातियों ने उसे आर्म्स के साथ पुलिस के हवाले कार दिया.
Advertisement
जयमाला के बाद चली गोली से बराती जख्मी, गिरफ्तार
फुलपरास : थाना के ब्रह्मपुरा गांव में बीते रविवार की रात बारात में आये एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिससे कुछ देर के लिए पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. बारात में शामिल अन्य बारातियों ने गोली चलाने वाले का पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी. बारातियों ने उसे आर्म्स के […]
गोली लगने से घायल बाराती का इलाज सुपौल में किया जा रहा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में घायल की पहचान सुपौल जिले के मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरा गांव के रवि कामत की पुत्री की शादी सुपौल निवासी अशोक मंडल के पुत्र से तय हुआ था. बीते रविवार की रात सुपौल से बाराती आया था.
वरमाला की रस्म अदायगी के समय गांव के ही बिलट कामत के पुत्र लालबिहारी कामत ने अचानक गोली चला दी. जिससे एक बाराती मृत्युंजय कुमार घायल हो गये. गोली चलाने वाले युवक के पास से देसी कट्टा और खाली कारतूस भी बरामद किया गया. बारितयों ने उसे देसी कट्टे व खाली कारतूस के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
पुनि सह थानाध्यक्ष महफूज आलम ने कहा है कि दूल्हे के पिता अशोक मंडल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में लालबिहारी कामत पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. गोली चलने से उनका एक संबंधी गंभीर रूप से घायल हो गया है. एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने कहा कि मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement