10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज के घर चोरी मामले में एक दुकानदार की तलाश, उसके पास भी हो सकती है रकम

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के आनंदपुरी शिवम अपार्टमेंट स्थित फ्लैट टू सी में हुए चोरी मामले में पुलिस को सब्जीबाग की परचून दुकान के कर्मचारी अनवर की भी तलाश है. पुलिस को अनवर के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस ने उसके सुलतानगंज स्थित आवास पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार था. सूत्रों […]

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के आनंदपुरी शिवम अपार्टमेंट स्थित फ्लैट टू सी में हुए चोरी मामले में पुलिस को सब्जीबाग की परचून दुकान के कर्मचारी अनवर की भी तलाश है. पुलिस को अनवर के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.

पुलिस ने उसके सुलतानगंज स्थित आवास पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार था. सूत्रों के अनुसार अनवर के पास भी चोरी किये गये कुछ पैसे हैं, लेकिन उसके अब तक नहीं पकड़े जाने के कारण रकम का खुलासा नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि अनवर पकड़े गये गार्ड मान सिंह उर्फ वीरेंद्र कुमार उर्फ जीतेंद्र का दोस्त है तथा घटना को अंजाम देने में वह भी शामिल था. अनवर गार्ड के निर्देश पर अपार्टमेंट पहुंचा था. इसी बीच गार्ड मान सिंह पांचवें तल्ले पर नौकर लक्ष्मण को चाबी देने गया और फिर वहां से नीचे उतर गया. उसके नीचे उतरने के तुरंत बाद ही लक्ष्मण और अंगरक्षक रूप कमल सिंह भी नीचे उतरे. इसके बाद साढ़े तीन बजे कुक सदानंद मेहता नीचे उतरा, तो चोरी का मामला उजागर हुआ. पुलिस ने सारे घटनाक्रम को जब एक साथ मिलाया, तो उसमें गार्ड मान सिंह, दिनेश कुमार, अंगरक्षक रूप कमल सिंह व लक्ष्मण की संलिप्तता सामने आ गयी. इसके बाद उन चारों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. इन सभी से पूछताछ में अनवर का नाम सामने आया.

पैसा बरामद होने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे एसएसपी व सिटी एसपी : सारा पैसा लगभग तीन बजे दिन में ही बरामद कर लिये गये थे. रुपये के बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद साढ़े पांच बजे शाम में एसएसपी मनु महाराज सांसद गिरिराज सिंह के फ्लैट में पहुंचे थे. उन्होंने गार्ड के संबंध में जानकारी ली. उनके पूछताछ के अंदाज से ही स्पष्ट हो गया था कि इस घटना में गार्ड शामिल है, क्योंकि पैसों के साथ पकड़े गये दिनेश कुमार ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था. पुलिस के लिए उस समय गार्ड को पकड़ना जरूरी था. गार्ड की संलिप्तता सामने आने के बाद तुरंत ही पुलिस टीम को जहानाबाद रवाना कर दिया गया था, जहां देर रात उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. हालांकि पुलिस को अब तक ताले-चाबी की कोई जानकारी नहीं मिली है. काटा गया था या फिर चाबी से खोली गयी थी. क्योंकि पुलिस अभी तक ताला को बरामद करने में असफल रही है. ताला मिलने के बाद कुछ और भी कहानी पुलिस के सामने आ सकती है.

तीन राज्यों के बैंकों से निकाले गये हैं रुपये

पुलिस ने जो नोटों की गड्डियां बरामद की हैं, वे तीन राज्यों के बैंकों के हैं. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नोट की गड्डियों पर लगे स्लिप एसबीआइ, एक्सिस बैंक व इलाहाबाद बैंक के हैं. ये बैंक इंफाल, हिमाचल प्रदेश व गुजरात के हैं. इन स्लिप के कारण यह स्पष्ट है कि ये सारे पैसे उन तीन राज्यों के बैंक से ही निकाले गये हैं.

गिरिराज सिंह व उनके रिश्तेदार आज आयेंगे
गिरिराज सिंह ने बताया था कि बरामद सारे पैसे व सामान उनके रिश्तेदार राकेश कुमार के हैं. साथ ही वे भी पटना से फिलहाल बाहर हैं. पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सांसद गिरिराज सिंह व उनके रिश्तेदार शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे. उनके पहुंचने के बाद पुलिस एक बार फिर से घटना व पैसों के संबंध में पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें