बासोपट्टी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात सिमरारी बीओपी में कार्यरत एसएसबी जवान को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया गया है कि एसएसबी जवान महिनाथपुर चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात था. आरोपित के भाई सहित आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोगों ने एसएसबी जवान के साथ गाली गलौज कर पत्थर से मारकर घायल कर दिया.
साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी. उक्त घटना विगत 30 अप्रैल की रात्रि करीब सवा नौ बजे की है. इस संबंध में जख्मी एसएसबी श्रीकांत सीएस प्रधान के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. बताया कि नेपाल की ओर से आ रहे एक बाइक को एसएसबी ने रोका. जिस पर बाइक सवार ने एसएसबी जवान के साथ गाली गलौज की.
उसके बाद पोस्ट से महज 50 मीटर की दूरी से वापस आकर बाइक सवार का भाई करीब दस लोगों के साथ लाठी एवं डंडा से एसएसबी जवान के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें एसएसबी जवान जख्मी हो गया. उक्त मामले में दो व्यक्ति को नामजद किया गया है. एसएसबी जवान ने हथियार छीनने के प्रयास का भी आरोप लगाया है. इस बावत थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर करवाई करेगी.