-इंटर की छात्रा थी 17 वर्षीया नीलू
-फोन कर कहता था अश्लील बातें
-पटना में कर रही थी आइआइटी की तैयारी
-पड़ोस में आग लगने से हुआ आत्महत्या की घटना का खुलासा
जदिया , सुपौलः जदिया थाना से महज सौ गज की दूरी पर इंटरमीडिएट की छात्रा नीलू (17 वर्षीया) ने मोबाइल पर छेड़छाड़ से परेशान होकर मंगलवार की देर रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पड़ोस का ही एक युवक उसे मोबाइल पर अश्लील बातें कहता था.
पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाबत थाना में कांड संख्या 63/14 दर्ज किया गया है.
वीरू के पिता ने नकारा
मृतका के पिता भूषण दिवाकर ने बताया कि पड़ोस का वीरू साह उसकी बेटी के मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें कहता था. इसकी शिकायत उन्होंने वीरू के पिता शांति सुमन साह से भी की पर शांति सुमन ने अपने बेटे का पक्ष लिया और आरोप को नकार दिया. वीरू के द्वारा फोन पर परेशान करने का सिलसिला जारी रहा.
इसके अलावा 02 जून को वीरू ने नीलू के प्रेमी संग फरार होने की अफवाह उड़ायी. उसके बाद से नीलू काफी परेशान थी, इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. नीलू पटना में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रही थी और कुछ ही दिन पहले घर आयी थी. घटना की जानकारी तब मिली जब रात दो बजे पड़ोस में आग लगी. घर के सभी लोग जग गये, लेकिन नीलू नहीं जगी.
आवाज देने पर जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांकने पर आत्महत्या का खुलासा हुआ. घटना के बाद से नीलू के घर में कोहराम मचा हुआ है. मां अर्चना दिवाकर और दादी रूक्मिनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे अधिक मर्माहत पिता हैं, क्योंकि नीलू काफी मेधावी थी और इसी वजह से उसे पढ़ाई के लिए पटना भेजा गया था.