पटना: चार-पांच दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ ऊमस भी बढ़ रही है. ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल हो रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने दावा किया था कि तीन व चार जून को राजधानी सहित सूबे के अधिकतर हिस्सों में भारी व हल्की बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस से रेकॉर्ड किया गया, जो मंगलवार की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र की मुताबिक आनेवाले दो-तीन दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य रहेगा. बुधवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली. इससे तीखी धूप महसूस हो रही थी. तापमान बढ़ने के साथ ही नमी की मात्र भी बढ़ गयी है.
बुधवार की सुबह नमी की मात्र 59 प्रतिशत और शाम में 43 प्रतिशत रेकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बननेवाला था, जो नहीं बना. इससे अगले दो-तीन दिनों तक सूबे में बारिश होने की संभावना नहीं है और गरमी भी सामान्य रूप से जारी रहेगी.