23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में तीसरे दिन भी बंद रहा बाजार

दवा के लिए भी भटकना पड़ रहा लोगों को पुलिस व प्रशासनिक पहल नदारद नौबतपुर : दवा कारोबारी प्रदीप उर्फ दीपू की हत्या के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी नौबतपुर बाजार बंद रहा. व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साग, सब्जी व अन्य जरूरत की सामान के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे. बंदी का बुनियादी […]

दवा के लिए भी भटकना पड़ रहा लोगों को

पुलिस व प्रशासनिक पहल नदारद
नौबतपुर : दवा कारोबारी प्रदीप उर्फ दीपू की हत्या के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी नौबतपुर बाजार बंद रहा. व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साग, सब्जी व अन्य जरूरत की सामान के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे. बंदी का बुनियादी सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा. बाजार की गलियां सुनसान हैं. दवा तक की दुकानें बंद हैं. इस घटना से व्यवसायी पूरी तरह आक्रोशित हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी व पर्याप्त सुरक्षा की गारंटी तक बंद रखने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि थाना के सामने एक तरह से अपराधी मार कर चले गये और पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.
बताते चलें कि दवा दुकानदार प्रदीप उर्फ दीपू की हत्या बुधवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. तीन दिनों बाद उसके पुत्र सोनू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी मनु महाराज शुक्रवार की देर रात नौबतपुर पहुंचे. थानाध्यक्ष से कार्रवाई की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये.
बाद में वे मृतक के घर जाकर परिजनों से घटना का पूरा ब्योरा लिया. साथ ही आश्वस्त किया कि हत्यारा जल्द पकड़ा जायेगा. बाद में उनके नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर आधे दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बाजार खुलवाने की दिशा में पुलिस व प्रशासनिक पहल अब तक शुरू नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें