औरंगाबाद : बारूण प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के मुखिया रवींद्र भगत से पांच लाख रुपये की लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को देव मोड़ के पास से कथित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमें पीपरडीह का छात्र राजद के नेता संजीत कुमार, सोनू कुमार (बरडीह, थाना मदनपुर), धनंजय कुमार (ममका खैरा, थाना मुफस्सिल) व अतुल कुमार (गांधीनगर, नगर थाना) शामिल हैं.
गिरफ्तार युवकों से चोरी की एक मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. दारोगा ने कहा, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बता कर मुखिया से पांच लाख रुपये की लेवी मांगने के आरोप में उक्त युवकों को गिरफ्तार किया गया है.