10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मैरिन इंजीनियर के घर में लाखों की चोरी, गहनों के साथ 650 डॉलर भी ले गये चोर

पटना : पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर पार्वती पथ में रहने वाले व हांगकांग में कार्यरत मैरिन इंजीनियर मुकेश कुमार के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के गहने, 650 अमेरिकन डॉलर व 35 हजार इंडियन करेंसी चुरा लिया और अपने साथ लेकर चले गये. घटना को अंजाम देने के […]

पटना : पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर पार्वती पथ में रहने वाले व हांगकांग में कार्यरत मैरिन इंजीनियर मुकेश कुमार के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के गहने, 650 अमेरिकन डॉलर व 35 हजार इंडियन करेंसी चुरा लिया और अपने साथ लेकर चले गये.
घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मेन दरवाजे को पहले की तरह सटा दिया ताकि किसी को जानकारी नहीं मिल सके. घर के लोग होली मनाने पैतृक गांव गये हुए थे और वापस लौटे तो चोरी होने की जानकारी मिली.
होली मनाने गया था परिवार: बताया जाता है कि मैरिन इंजीनियर मुकेश कुमार होली को लेकर हांगकांग से पटना स्थित अपने घर आया हुआ था.
इसके बाद वह अपनी मां जेवरी देवी व अन्य परिजनों के साथ 27 फरवरी को समस्तीपुर में स्थित पैतृक गांव में होली मनाने गया था. इसके बाद छह मार्च को पूरा परिवार घर वापस लौटा तो घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.
चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा, दराज अादि को तोड़कर उसमें रखे गहने व अमेरिकन डॉलर लेकर फरार हो गये थे. जिस तरह से कमरे में सामान बिखरे पड़े थे, उससे यह स्पष्ट है कि चोरों ने आराम से इस घटना को अंजाम दिया और एक-एक कमरे को खंगाल दिया.
हालांकि कपड़े व कम कीमत के सामान को उन लोगों ने हाथ नहीं लगाया. मुकेश कुमार की मां जेवरी देवी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ छह मार्च को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
संभावना यह जतायी जा रही है कि होली के दौरान इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया. इधर, बुद्धा कॉलोनी इलाके में बिल्डर संजय कुमार के घर से पांच लाख की चोरी का भी मामला सामने आया है. चार चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें