वैशाली : भगवान महावीर की जन्म स्थली वासोकुंड के जैन मंदिर से प्राचीनतम अष्टधातु की दो मूर्तियां सहित कई महत्वपूर्ण सामान की चोरी हो गयी. चोरों ने खिड़की के रास्ते मंदिर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. चोरी गयी मूर्तियों में अष्टधातु के नौ किलो की भगवान आदिनाथ और पांच किलो के भगवान शांतिनाथ की मूर्तियाें के अलावा चांदी की चार छतरी, छह पूजन यंत्र,भगवान के मस्तक के पीछे का आभामंडल सहित अन्य सामान शामिल हैं. चोरी गयी इसी मूर्तियों को बैलगाड़ी पर रख भगवान महावीर के जन्म दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती थी. शोभायात्रा में पूरे देश के जैन समुदाय के लोग शामिल होते हैं.
इस संबंध में भगवान महावीर स्मारक समिति दिगंबर जैन मंदिर वासोकुंड के कार्यालय प्राभारी व जयपुर के रैनवाल किरणगढ़ निवासी दिलीप जैन की शिकायत पर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भगवान महावीर की चोरी गयी मूर्तियों की बरामदगी वैशाली एवं मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी है. इधर पटना से इंस्पेक्टर अभिनिंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची एफएसएल की टीम ने मंदिर के अंदर से फिंगर प्रिंट और अन्य नमूना एकत्र किया. घटना का सुराग पाने के लिए मुजफ्फरपुर से श्वान दस्ता बुलाया गया.