पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के कल निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाने की घोर निंदा करते हुए आज कहा कि वह वाराणसी के मतदाताओं से गैर-चुनावी प्लेटफार्म नागरिक मंच से अपील करेंगे.मोदी के पश्चिम बंगाल, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान धांधली की शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग पर निष्पक्षता नहीं बरतने का कल आरोप लगाये जाने तथा अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती देने के बारे में पूछे जाने पर शरद ने उसकी निंदा करते हुए आज कहा कि वह अब जमीन पर आ गए हैं.
उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब आदमी हारता है तो वह आरोप लगाता है कि गडबडी हुई है. शरद ने निर्वाचन आयोग को और भी सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि यही देश में ऐसी संस्था है जिसकी पूरी दुनिया में यश है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश में चुनाव कराने के लिए अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल करे चाहे वह नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद या बेनी प्रसाद वर्मा या अन्य हों, जो भी आयोग को चुनौती देते हैं वे नादान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले लोग हैं.
बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड रही अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के कल सोनपुर थाना क्षेत्र में वाहन तलाशी के समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुलिस एवं प्रशासन से बहस करने के बारे में पूछे जाने पर शरद ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग सक्षम और देश में सबसे बडी संवैधानिक संस्था है इसलिए उसे चुनौती नहीं देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उनके वाहन की भी जांच की गयी है और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन उन्होंने कभी निर्वाचन आयोग की ओर उंगली नहीं उठायी.