पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की सात सीटों पर सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. इस चरण में शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर और उजियारपुर में सात मई को मतदान होगा.
इस चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें जदयू के पूर्व सीएम रामसुंदर दास, मंत्री शाहिद अली खान, विप के उपसभापति सलीम परवेज, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान प्रमुख हैं.