Advertisement
बेगूसराय : पैसे नहीं देने पर दामाद ने सास को छत से फेंका, दोनों पैर की हड्डियां टूटीं
बेगूसराय : ससुराल आये दामाद ने सास से रुपये की मांग की. जब सास ने रुपये देने से मना किया तो दामाद ने सास को एक मंजिली छत से धक्का दे दिया. छत से गिरने के कारण महिला की दोनों पैर की हड्डी टूट गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरु […]
बेगूसराय : ससुराल आये दामाद ने सास से रुपये की मांग की. जब सास ने रुपये देने से मना किया तो दामाद ने सास को एक मंजिली छत से धक्का दे दिया. छत से गिरने के कारण महिला की दोनों पैर की हड्डी टूट गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरु दासपुर निवासी मो जाकिर की पत्नी शहनाज खातून ने बताया कि पांच साल पूर्व अपनी बेटी की शादी समस्तीपुर निवासी मो लालो के पुत्र मो आलम के साथ की थी. शादी के बाद दामाद बार-बार रुपये की मांग करने लगा. गुरुवार की शाम भी जबरन घर में प्रवेश कर दामाद सास से रुपये की मांग करने लगा. इस पर सास ने रुपये देने से दामाद को मना कर दिया. आक्रोशित दामाद ने सास को एक मंजिल छत से धक्का दे दिया. एक मंजिली छत पर से गिरने की वजह से सास के दोनों पैर की हड्डी टूट गयी. घटना के बाद दामाद घर से फरार हो गया.
घर के अन्य सदस्यों की मदद से शहनाज खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही सास के बयान पर दामाद पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपित दामाद मो आलम को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement