20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 11 जिला एंव सत्र न्यायाधीशों का तबादला, जितेंद्र कुमार बने गया के जिला सत्र न्यायाधीश

पटना हाइकोर्ट ने 11 न्यायिक पदाधिकारियों को जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में अलग- अलग जिलों एवं स्थानों पर स्थानांतरित किया है. उक्त आशय की अधिसूचना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी की गयी है.

पटना. पटना हाइकोर्ट ने 11 न्यायिक पदाधिकारियों को जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में अलग- अलग जिलों एवं स्थानों पर स्थानांतरित किया है. उक्त आशय की अधिसूचना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी की गयी है.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के जिन लोगों का स्थानांतरण किया गया है उनमें बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार को एकेडमी से स्थानांतरित करते हुए गया का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

गया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पद रिक्त था. इसी तरह औरंगाबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र को भागलपुर का जिला व सत्र न्यायाधीश, लखीसराय के जिला व सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह को वैशाली का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

बिहार स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के मेंबर सेक्रेटरी कृष्ण मुरारी शरण को औरंगाबाद का जिला व सत्र न्यायाधीश , पटना हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार(लिस्ट) मनोज कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.वहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पद रिक्त था.

परिवार न्यायालय बक्सर के प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार पांडेय को मुंगेर का जिला व सत्र न्यायाधीश , मधेपुरा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव को लखीसराय का जिला व सत्र न्यायाधीश , दरभंगा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजित कुमार सिन्हा को सीवान का जिला व सत्र न्यायाधीश जमुई का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राम बाबू त्रिपाठी को बांका का जिला व सत्र न्यायाधीश, सासाराम परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कमरुल होदा को जहानाबाद का जिला व सत्र न्यायाधीश, बेतिया परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव रंजन को कटिहार का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें