कटिहार/सुपौल/बांका : सुपौल, कटिहार व बांका लोकसभा क्षेत्र के 30 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पुनर्मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार कटिहार के 22 बूथों पर 59 प्रतिशत सुपौल के दोबूथ पर 57 प्रतिशत व बांका के 6 बूथों पर 56.8 %मतदान हुआ.
कटिहार प्रतिनिधि के अनुसार पुनर्मतदान को लेकर सभी 22 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बूथों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों को लगाया गया था. एसपी दलजीत सिंह ने अमदाबाद प्रखंड के चार बूथों पर हुए चुनाव को जायजा भी लिया. इसके साथ ही अन्य पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र का जायजा लेते रहे.
गौरतलब हो कि 24 अप्रैल को हुए लोस चुनाव में 21 बूथों पर ईवीएम खराब रहने एवं एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार करने की वजह से दुबारा वोटिंग कराना पड़ा है. इनमें कदवा विधानसभा क्षेत्र में 11, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन तथा मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया. जिन बूथों पर पुनर्मतदान हुआ उनमें कदवा में सबसे अधिक बूथ संख्या 37, 38, 42, 43, 51, 75, 101, 109, 115, 134 एवं 160 शामिल है. बलरामपुर विधानसभा के 147, 148, 159, प्राणपुर के 70, 184, 196 तथा मनिहारी के 20, 138, 143, 160, 208 नंबर बूथ पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया.
त्रिवेणीगंज अनुमंडल के दो मतदान केंद्र पर भी मतदान शांतिपूर्वक हुआ. मतदान केंद्र संख्या 132 एवं 207 पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बूथ संख्या 132 पर 61.79 तथा बूथ संख्या 207 पर 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि इन दोनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान की अनुसंशा की गयी थी.
बांका प्रतिनिधि के अनुसार बांका के तीन विधान सभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. भारी सुरक्षा के बीच बांका विधान सभा के बूथ नंबर 38 विजयनगर, 07 दुधारी एवं 79 बलारपुर, बेलहर विधानसभा के बूथ नंबर 125 एवं 167 बूथ नंबर केड़िया, धोरैया विधानसभा के बूथ नंबर 250 सिंगारपुर में पुनर्मतदान कराया गया. छह बूथ पर पुरुषों ने 54.2 प्रतिशत मत का उपयोग किया, वहीं इसकी तुलना में महिलाओं ने 59.8 प्रतिशत मतदान किया. मतदान के बाद सभी इवीएम को वज्र गृह में सुरक्षित रखा गया.