13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों पर लगी आग,15 घर जले

त्रिवेणीगंज/छातापुर : प्रखंड के हरिहरपट्टी पंचायत स्थित गजहर लखराज टोला में शनिवार को हुई अगलगी की घटना में सात परिवारों के 10 घर जल गये. इस घटना में प्रभावित परिवारों का घर सहित अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया. काफी विलंब से पहुंचे दमकल कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया […]

त्रिवेणीगंज/छातापुर : प्रखंड के हरिहरपट्टी पंचायत स्थित गजहर लखराज टोला में शनिवार को हुई अगलगी की घटना में सात परिवारों के 10 घर जल गये. इस घटना में प्रभावित परिवारों का घर सहित अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया. काफी विलंब से पहुंचे दमकल कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अचानक लगी आग ने देखते ही देखते 10 घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ भी नहीं बचाया जा सका. पीड़ित बेचनी देवी, उपेंद्र यादव, चंदेश्वरी यादव, कैली देवी, भूपेंद्र यादव, देव नारायण यादव, मसोमात दुलारी ने बताया कि इस घटना के बाद केवल उनके शरीर पर पहना हुआ वस्त्र ही शेष रह गया है. प्रभावित परिवारों को दिन भर कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ा. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने गजहर गांव पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. उन्होंने बताया प्रभावित परिवारों को सरकारी मापदंड के अनुरूप राहत उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत स्थित महावत टोला में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में तीन परिवार के पांच घर जल कर राख हो गये. इस घटना में तीन बकरी व दर्जन भर मुर्गियों की भी मौत व तीन मवेशी के झुलसने की खबर है. इस घटना में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हादसा रात लगभग 12 बजे तब हुआ जब लोग सो रहे थे. संभावना जतायी जा रही है कि चूल्हे की चिनगारी से आग लगी. पीड़ित परिवार में विधवा हदीशा खातून, मो आफताब, मो जाकीर ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें