Advertisement
बिहार : मध्याह्न भोजन की दाल में गिरी छिपकली, 100 बच्चे बीमार
रसोइया की लापरवाही से हुई घटना, एक छात्रा की हालत गंभीर विभूतिपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के भरपुरा चोचाही स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में सोमवार को मिड डे मील की बनी दाल में छिपकली गिर गयी, जिसे खाने से 100 से अधिक बच्चेबीमार हो गये़ इसकी सूचना पर मिलने पर पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में […]
रसोइया की लापरवाही से हुई घटना, एक छात्रा की हालत गंभीर
विभूतिपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के भरपुरा चोचाही स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में सोमवार को मिड डे मील की बनी दाल में छिपकली गिर गयी, जिसे खाने से 100 से अधिक बच्चेबीमार हो गये़ इसकी सूचना पर मिलने पर पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.
लोगों के आक्रोश का सामना एचएम व शिक्षकों को करना पड़ा. सूचना पर पहुंचे सीओ उदयचंद्र मिश्र ने लोगों को शांत करा कर बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी भेजवाया. बताया जाता है कि स्कूल में आज बच्चों के बीच एमडीएम परोसे गया. बच्चों ने खाना शुरू किया कि उन लोगों को मिचली आने लगा. इसकी जानकारी जब शिक्षकों को मिली तब रसाइया मीना कुमारी ने बताया खाना बनाने के दौरान दाल मे छिपकली गिर गयी थी.
इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह छात्रों के बीच दाल परोस रही थी. शिक्षकों ने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. यह बात पूरे गांव में फैल गयी. एचएम सत्यनाराण महतो ने स्थानीय प्रशासन को भी मामले की सूचना दी.
एमडीएम खाने से बीमार पड़े छात्रों के मामले की जांच व कार्यवाही की मांग भी आम लोगों के बीच से उठती रही. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, माकपा के पूर्व अंचल मंत्री सियाप्रसाद यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, आदि ने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग करते दिखे. इस संबंध में पूछे जाने पर एमडीएम प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी उन्हें मिली है. विभागीय स्तर पर जांच व कार्रवाई की जायेगी.
अफवाह से बढ़ा आक्रोश रोने लगीं महिलाएं
चोचाही स्कूल में एमडीएम खाने से बीमार पड़े छात्रों को लेकर अफवाह फैल गयी कि उनकी हालत गंभीर है. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. सभी स्कूल की और दौड़ गये. बच्चों की मां और परिजन जमा हो गये और रोने लगे. प्रखंड कार्यालय स्थित पीएचसी लेकर चोचाही गांव तक भीड़ जमा हो गयी. अस्पताल में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement