20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे गरीब राज्य बन गया है बिहार

सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में बोले रामविलास पासवान कांग्रेस मुक्त भारत बना कर ही हो सकती है तरक्की : नंदकिशोर सुलतानगंज : सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित सभा में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य बन गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने […]

सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में बोले रामविलास पासवान

कांग्रेस मुक्त भारत बना कर ही हो सकती है तरक्की : नंदकिशोर

सुलतानगंज : सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित सभा में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य बन गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सब्जबाग दिखा कर गरीबों से वोट लिया, लेकिन गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जितने पैसे में नीतीश ने साइकिल खरीदी, उतने में सुल्तानगंज में साइकिल का कारखाना लग सकता था. लेकिन उन्होंने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया. कांग्रेस पार्टी ने डर से प्रधानमंत्री का नाम घोषित नहीं किया. राहुल गांधी का नाम चलने वाला नहीं है. पूरे देश में एक ही व्यक्ति नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने लायक हैं.

भाजपा नेता व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है, तभी देश की तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे नरेंद्र मोदी का समर्थन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ती जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी का दोष क्या है? यही ना कि, वह गरीब का बेटा है. चाय बेचता था. तेजी से विकास करने वाला है. मजबूत नेता है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश व लालू को सपना में भी नमो-नमो ही आ रहा है. लालू कहते है नरेंद्र मोदी का रथ रोक देंगे. लेकिन, कैसे रोक दोगे. नरेंद्र मोदी द्वारिका से आ रहे हैं.

भगवान कृष्ण से आशीर्वाद लेकर आने वाले को कोई रथ नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि लालू,नीतीश समाजवादी पृष्ठभूमि के लोग है. लोहिया व जयप्रकाश के शिष्य है. कपरूरी के पुजारी है. एक कांग्रेस के दरबारी हो गये, तो एक अहंकारी हो गये है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 17 साल तक हमारे साथ थे, तो हम सांप्रदायिक नहीं थे. अब सांप्रदायिक हो गये. क्या है सांप्रदायिकता की परिभाषा? वे कहते हैं नरेंद्र मोदी को रोको.

हम कहते हैं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को रोको. इस बार देश के लिए, अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए मतदान करें. इसलिए पुतुल देवी को कमल पर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलायें और नरेंद्र मोदी को देश का मजबूत प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें. मंच संचालन अरुण कुमार चौधरी ने किया. सभा में जिला लोजपा अध्यक्ष अंशुमान सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ मुनिलाल गुप्ता, अरूण सिंह, नीरज पासवान,जयशंकर चौधरी, कपिलकांत, संजय चौधरी, रघुवीर शरण गुप्ता, गुरूदेव पासवान, निरंजन पासवान, निरंजन कुमार, पीयुष पासवान, अरूण राज, अनिता चौधरी, इफतार अहमद,रामरेखा प्रसाद सिंह, पारसनाथ सिंह, क्रांति शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें