Advertisement
बिहार : पांच हजार घूस लेते दारोगा गिरफ्तार
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा बसंत कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया. वह थाना परिसर स्थित अपने आवास में दाढ़ी बना रहे थे. इस बीच पकड़ी बसारत निवासी रत्नेश कुमार वहां पहुंचे व रिश्वत के रूप में पांच हजार रुपये दिये. रुपये को दारोगा अपने […]
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा बसंत कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया. वह थाना परिसर स्थित अपने आवास में दाढ़ी बना रहे थे.
इस बीच पकड़ी बसारत निवासी रत्नेश कुमार वहां पहुंचे व रिश्वत के रूप में पांच हजार रुपये दिये. रुपये को दारोगा अपने जांघिया में लपेटकर रख रहे थे. तभी निगरानी की टीम आ धमकी व उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. रत्नेश कुमार ने बताया कि उनके गांव के ही नंदकिशोर कुमार ने फर्जी जमीन रजिस्ट्री कराकर उसमें लगे पेड़ को काट लिया. प्रतिवेदन भेजने के लिए दारोगा ने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की.
मान-मनौव्वल के बाद वे 30 हजार रुपये पर प्रतिवेदन भेजने के लिए तैयार हो गये. पहली किश्त के रूप में उन्हें 10 हजार रुपये दे दिये थे. शुक्रवार को पांच हजार रुपये दिये. इस बीच निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement