19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न का दावा, भाजपा को करीब 300 सीटें मिलेंगी

पटना: बिहार सहित पूरे देश में जबरदस्त ‘मोदी लहर’ होने का दावा करते हुए सिने अभिनेता और पटना साहिब से निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में न केवल ‘मिशन 272’ को प्राप्त करेगी बल्कि यह करीब 300 सीटों के आंकडे को छू सकती है. पटना साहिब संसदीय सीट से […]

पटना: बिहार सहित पूरे देश में जबरदस्त ‘मोदी लहर’ होने का दावा करते हुए सिने अभिनेता और पटना साहिब से निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में न केवल ‘मिशन 272’ को प्राप्त करेगी बल्कि यह करीब 300 सीटों के आंकडे को छू सकती है.

पटना साहिब संसदीय सीट से दूसरी बार चुने जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे शत्रुघ्न ने आज अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पूर्व प्रेट्र को बताया कि वह बिहार और देश के अन्य भागों में जबरदस्त ‘मोदी लहर’ देख रहे हैं और वर्तमान रुझान को देखते हुए कह सकते हैं कि न केवल हमारा 272 का मिशन आसानी से पूरा होगा बल्कि हम करीब 300 सीटों के आंकडे को पहुंचा छू सकता हैं. शत्रुघ्न ने इस लोकसभा चुनाव की तुलना करते हुए कहा कि वर्ष 1977 में कांग्रेस को दरकिनार कर जनता पार्टी के सत्ता में आयी थी वैसे ही इस बार हालात दिख रहे हैं.

मतदाताओं की अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं दिखाई देने के आरोप को खारिज करने वाले शत्रुघ्न को मोदी लहर का लाभ मिलने की उम्मीद है. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में आगामी 17 अप्रैल को मतदान है.

शत्रुघ्न से यह पूछे जाने पर आज वे नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, पर पूर्व में उन्होंने उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी का विरोध किया था, उन्होंने कहा कि जब एक बार भाजपा संसदीय बोर्ड ने इस संबंध में फैसला ले लिया तो पार्टी के अनुशासित सिपाही के तौर उन्होंेने उसका आदर किया.उन्होंने कहा कि अगर आप याद करें तो उन्होंने सबसे पहले कहा था कि नरेंद्र मोदी एक बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं और उन्होंने सबसे पहले पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें नमो कहकर संबोधित किया था जो आज हरेक के होंठ पर है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की चर्चा करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आडवाणी ने भाजपा को दो सांसदों की पार्टी से 180 सांसदों वाली पार्टी बनाया, ऐसे में उनके योगदान को कैसे भुलाया जा सकता है. उन्हें वे कई अवसरों पर अपना वैचारिक गुरु बता चुके हैं.जसवंत सिंह और उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह को भाजपा से निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि वे इस लोकसभा चुनाव में अपना ध्यान महाभारत के अर्जुन की तरह मछली की आंख पर लगा रखा हैं.

अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता कुणाल सिंह के मतदाताओं से प्रचार के दौरान यह कहे जाने कि वैसे जनप्रतिनिधि की जनता को जरुरत नहीं जो एयरकंडिशन से बाहर नहीं आते हैं, इस बारे में शत्रुघ्न ने कहा कि जिस प्रकार से वह चुनावी मैदान में उतरे हैं बहुत से लोग उन्हें ‘बरसाती मेढक’ की संज्ञा दे रहे हैं.

भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें आईफा द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि वे इससे उत्साहित हैं और यह एक अभिनेता के तौर पर उनकी कडी मेहनत को सम्मान है और इस महीने के अंत में उसे अमेरिका के फ्लोरिडा में हासिल करने के बाद पटना वापस लौटने पर उसे अपने शहर के नागरिकों को समर्पित कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें