Advertisement
बेगूसराय : निगरानी ने 11 हजार घूस लेते दो अमीनों को पकड़ा
बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाने के चांदपुरा में बुधवार को जमीन सर्वे के नाम पर 11 हजार रुपये घूस लेते दो अमीनों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया तथा अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार, डंडारी प्रखंड की राजोपुर पंचायत के अमीन अनिल कुमार व प्रेम कुमार चांदपुरा में ऑफिस बनाकर भूमि […]
बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाने के चांदपुरा में बुधवार को जमीन सर्वे के नाम पर 11 हजार रुपये घूस लेते दो अमीनों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया तथा अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार, डंडारी प्रखंड की राजोपुर पंचायत के अमीन अनिल कुमार व प्रेम कुमार चांदपुरा में ऑफिस बनाकर भूमि का सर्वे का कार्य करते थे.
आरोप है कि दोनों जमीन के सर्वे के नाम पर भूस्वामियों से पैसे की वसूली करते थे. राजोपुर निवासी कृष्ण कुमार भी अपनी जमीन के सर्वे के लिए उनके ऑफिस पर पहुंचे थे. वहां अमीनों ने उनसे रुपये की मांग की. कृष्ण ने रुपये देने से इनकार किया, तो उसका काम नहीं किया.
अमीनों की कार्यशैली से त्रस्त कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग, पटना से की. इसके बाद निगरानी की टीम ने अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर बुधवार को चांदपुरा में जाल बिछाया और दोनों को 11 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अमीनों में अनिल कुमार गया जिले, तो प्रेम कुमार सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement