22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्क लोड दे रहा तनाव

गर्दनीबाग थाने के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद की हार्ट अटैक से मौत, शोक पटना : गर्दनीबाग थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद मिश्रा (56) की मौत हो गयी. पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही रविवार की दोपहर में उनकी मौत हो गयी. सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर […]

गर्दनीबाग थाने के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद की हार्ट अटैक से मौत, शोक
पटना : गर्दनीबाग थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद मिश्रा (56) की मौत हो गयी. पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही रविवार की दोपहर में उनकी मौत हो गयी. सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही गर्दनीबाग थाने के थानेदार से लेकर पूरा स्टाफ हतप्रभ रह गया. बारी-बारी से सभी हॉस्पिटल पहुंचने लगे. थानेदार भी हॉस्पिटल पहुंच गये और मामले की जानकारी ली.
इसी बीच पता चला कि हार्ट अटैक आने की वजह से सब इंस्पेक्टर की मौत हुई है. सच्चिदानंद मिलनसार स्वाभाव के थे. थाने में लोग उन्हें याद कर अफसोस जाहिर कर रहे थे.
अंतिम दर्शन को गर्दनीबाग थाने पहुंचे पुलिस अधिकारी : मामले की जानकारी थानेदार ने एसएसपी मनु महाराज और सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी सहित पटना पुलिस के सभी सीनियर अधिकारियों को दी. हॉस्पिटल से शव को अंतिम दर्शन के लिए गर्दनीबाग थाने ले जाया गया, जहां सभी पुलिस अधिकारी पहुंचे. वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गयी. हॉस्पिटल में भी उनके साथ परिवार के सदस्य पहले से मौजूद थे. अस्पताल से लेकर गर्दनीबाग थाने तक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग परिजनों को ढांढस बंधाते रहे. सच्चिदानंद के शव को पुलिस लाइन ले जाया जायेगा. वहां पर उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी.
तीन साल से गर्दनीबाग में थे तैनात, अभी चार साल बची थी नौकरी : शनिवार को सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद मिश्रा की तबीयत खराब हो गयी थी.
इलाज के लिए उन्हें आईजीआईएमएस में एडमिट कराया गया था. मूल रूप से वे गया जिले के बेला के रहने वाले थे. फैमिली में मां, पत्नी और चार बेटियां हैं. इनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार चार साल बाद सच्चिदानंद मिश्रा पुलिस की नौकरी से रिटायर्ड होने वाले थे. पिछले तीन साल से गर्दनीबाग थाने में पोस्टिंग थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें