10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्टवांटेड रंजीत हुआ गिरफ्तार

सफलता. विदेशी पिस्टल समेत कई हथियार बरामद, 12 मामले हैं दर्ज पटना : पटना के टॉप फाइव अपराधियों में शामिल रंजीत कुमार चौधरी को पटना पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उसे श्रीकृष्णनगर मुहल्ले से पकड़ा गया है. भोजपुर के बेलाउर के रहनेवाले इस शातिर अपराधी के पास से छह लाख की यूएसए […]

सफलता. विदेशी पिस्टल समेत कई हथियार बरामद, 12 मामले हैं दर्ज
पटना : पटना के टॉप फाइव अपराधियों में शामिल रंजीत कुमार चौधरी को पटना पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उसे श्रीकृष्णनगर मुहल्ले से पकड़ा गया है. भोजपुर के बेलाउर के रहनेवाले इस शातिर अपराधी के पास से छह लाख की यूएसए मेड पिस्टल समेत अन्य हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं.
इसके खिलाफ उदवंतनगर, भोजपुर, पौना, नवादा, जमेशदपुर झारखंड समेत कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रंजीत ने बिहार और झारखंड में कई चर्चित हत्याकांडों को अंजाम दिया है. इसकी गैंग में शामिल करीब एक दर्जन अपराधियों के पास एके-47 है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पटना पुलिस पिछले साल बिहटा में हुए मंटू शर्मा हत्याकांड में रंजीत की तलाश कर रही थी. अब उसके अन्य सहयोगियों को दबोचने की तैयारी में है.
बालू माफियाओं से है सांठ-गांठ :
रंजीत चौधरी बड़ा सुपारी किलर है. उसके संबंध बिहार के बालू माफियाओं से हैं. बालू माफिया उसे इस्तेमाल करते हैं. पटना के भोजपुर, बिहटा, मनेर में होनेवाले बालू खनन में रंजीत का भी दखल था.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पटना में बेऊर जेल में बंद अपराधियों से भी उसकी चैटिंग वाट्सएप पर होती है. पुलिस ने इसके साक्ष्य इकठ्ठा कर लिये हैं. पूछताछ जारी है.
छह लाख की मेड इन यूएसए पिस्टल बरामद : रंजीत के पास से मेड इन यूएसए की पिस्टल बरामद हुई है. इसकी कीमत छह लाख बतायी जा रही है. इसके अलावा 10 कारतूस, 315 बोर की रेगुलर राइफल एक, बिंदुलिया गाेली 20, एक दोनाली बंदूक, 23 बिंदुलिया गोली बरामद हुईं हैं.
कुछ खास हत्याएं, जिन्हें रंजीत गैंग ने दिया अंजाम
2015 में जुबली पार्क गेट पर ठेकेदार रामशकल यादव की गोली मार कर हत्या
2016 में डबल मर्डर. अपने गांव के ही उमेश राय व मनीष की हत्या. दोनों पिता-पुत्र थे.
2016 में भोजपुर के सिकरहटा में पैक्स अध्यक्ष भाई बडकून की गोली मार कर हत्या.
20 अक्तूबर, 2016 को बिहटा में मंटू शर्मा हत्याकांड को अंजाम दिया.
पिंटू से आया था मिलने
औरंगाबाद . रंजीत चौधरी को औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्णनगर मुहल्ले से पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम वह किसी पिंटू शर्मा नामक व्यक्ति से मिलने यहां पहुंचा था. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
चोरी करनेवाले गैंग के चार गिरफ्तार, 23 कांडों का खुलासा
पटना : पटना में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है. इस गैग के चार सदस्य पकड़े गये हैं. ये लोग शहर में घूम कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को टारगेट करते थे और रेकी के बाद घटना को अंजाम देते थे.
हाल में पाटलिपुत्र इलाके में बुलेट शोरूम में ताला काट कर इसी गैंग के सदस्यों ने चोरी की थी. एक बार फिर ये लोग तारामंडल के पास टीवीएस शो रूम में चोरी करनेवाले थे. पर इससे पहले ही दबोच लिये गये. हालांकि इनके तीन साथी मौके से फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पूछताछ में इस गैंग ने कुल 23 चोरी की घटनाओं में शामिल होने का खुलासा किया है. पुलिस इनकी निशानदेही पर छानबीन व छापेमारी कर रही है.
गैंग का सदस्य संजय पागल बनने का करता था नाटक :
गैंग में शामिल संजय साव का अंदाज पूरी तरह से नाटकीय था. वह इतना शातिर है कि रात में अगर पुलिस रेकी के दौरान पकड़ लेती थी, तो वह पागल बन जाता था. खुद को पागल बताता था और उसी तरह से हरकत करता था. इसके गैंग के खिलाफ कंकड़बाग में दो केस और जहानाबाद में एक केस पहले से दर्ज हैं.
किसी भी तरह का ताला काटने में हैं माहिर
इस गैंग में हर तरह के लोग शामिल हैं. इसमें शामिल दीपक कुमार कद काठी से काफी मजबूत है. उसके पास बड़ा कटर है. ये लोग कटर लगा कर किसी भी शटर का ताला पल भर में काट देते हैं. ताला कितना भी मजबूत हो, इसे काटने में एक मिनट भी नहीं लगता. इसके अलावा 20 से ज्यादा चाबियां हैं, जो अंदर लॉकर खोलने के काम में आती हैं.
ये हुए गिरफ्तार
अजय कुमार साव, करपी, अरवल.
दीपक कुमार, खिजरसराय, मंडैय, गया. साहिल कुमार, देवी स्थान, रामकृष्णानगर. संजय साव फतेहपुर, दीदारगंज, पटना.
ये चीजें बरामद
दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस आठ पीस, कटर मशीन एक, कटर एक, एक स्लाइड रिंच, एक पेचकश, 20 चाबी, दो मास्क, एक खंती, एक छेनी व अन्य सामग्रियां बरामद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें