10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के दौरान नक्सलियों के निशाने पर नेता व उनके परिजन

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान माओवादी राजनीतिक हस्तियों व उनके परिजनों का अपहरण या उन पर हमला कर सकते हैं. खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को पत्र लिख कर आगाह किया है. यह भी बताया है कि नक्सली महत्वपूर्ण लोगों के बारे में सूचनाएं एकत्र कर […]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान माओवादी राजनीतिक हस्तियों व उनके परिजनों का अपहरण या उन पर हमला कर सकते हैं. खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को पत्र लिख कर आगाह किया है. यह भी बताया है कि नक्सली महत्वपूर्ण लोगों के बारे में सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं. मुख्यालय का निर्देश मिलने के बाद सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

मुजफ्फरपुर जिले में भी कई महत्वपूर्ण लोगों पर खतरा बना हुआ है. हाल के दिनों में ही नक्सलियों ने एक राजनीतिक हस्ती को अपना निशाना भी बनाया है. यही नहीं, चुनाव के दौरान नक्सलियों के छद्म वेष में भी हमला करने की खुफिया सूचना मिली है.

सूचना है कि चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बल, जिला बल, गृह रक्षक का एक जगह से दूसरे जगह पर आवागमन होता है. आवागमन के समय निर्बाध रूप से कर्मी पुलिस केंद्र, थाना व पुलिस कैंप में वाहनों के साथ प्रवेश करते हैं. ऐसे में छिप कर या छद्म वेष धारण कर माओवादी के प्रवेश कर जाने से इनकार नहीं किया जा सकता.

पुलिस कर्मियों के लिए निर्देश

1. सभी पुलिस कर्मी को फोटो पहचान पत्र निर्गत किया जाये.

2. अर्ध सैनिक बलों के कंपनी कमांडर के मोबाइल व उनकी गाड़ियों के नंबर पूर्व से प्राप्त कर लिये जायें

3. पुलिस केंद्र, थाना या कैंप के प्रवेश द्वार पर एक पंजी रखी जाये, ताकि आने-जाने वालों की सूचना एकत्र हो सके.

4. पुलिस केंद्र, थाना या कैंप में प्रवेश के लिए सुरक्षा कर्मी पासवर्ड का प्रयोग करें

5. वाच टावर का निर्माण कराया जाये.

6. नक्सल थानों के मोर्चा का निर्माण हो.

7. पुलिस केंद्र के गेट पर सीसीटीवी की व्यवस्था हो.

ये जानकारी जुटा रहे

टारगेट (राजनीतिक व्यक्ति) का नाम क्या है

उसका रंग रूप, चेहरा-मोहरा क्या है, उसका फोटो हासिल करना.

वह कौन सा वाहन इस्तेमाल कर रहा है. गाड़ी का रंग, नंबर या हॉर्न की आवाज कैसी है.

उसका मोबाइल नंबर व लैंड लाइन नंबर क्या है.

उसका घर कहां है, उसका परिवार कहां रहता है.

उसके काम करने की जगह (ऑफिस/पार्टी कार्यालय/विधानसभा) से घर जाने का रास्ता क्या है.

उसके बच्चे कहां पढ़ते हैं, उनके स्कूल जाने व वापसी का समय क्या है, बच्चों को स्कूल छोड़ने व वापस लाने कौन जाता है.

छुट्टी में पत्नी व बच्चों के साथ या दोस्तों के साथ पिकनिक या अन्य किसी स्थान पर बराबर आता-जाता है. यदि हां, तो कहां-कहां.

वह कौन से अंधविश्वास को मानता है. वह कौन से भगवान की ज्यादा पूजा करता है. किस मंदिर में ज्यादा जाता है.

वह अपने गांव आने पर अपना खेत या कुआं देखने आता है, यदि हां तो किस समय.

वह किस होटल या शराब की दुकान पर अधिक आता है. जाने का समय क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें